गुरुवार, 12 जनवरी 2017

शाला में नामांकन


शाला में नामांकन /गणवेश /साईकिल /जाति प्रमाण पत्र /आधार पंजीयन /छात्रवृत्ति इत्यादि से सम्बंधित जानकारी२०१६-१७ ...2017-18-













सूर्य नमस्कार २०१६-१७


सूर्य नमस्कार ,चित्र के साथ -











मंगलवार, 10 जनवरी 2017

"यादों के साथ कुछ चित्र कुछ बात "

  निंदा और  शिकायतों  के दौर में जब किसी व्यक्ति
को  थोड़ा सा सम्मान थोड़ी सी प्रेरणा  मिलती है तो
समाज में एक सन्देश एक विचार पहुँचता  है ,एक ऐसा विचार जो लोगों को कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित  करता है ... 









कंप्यूटर शिक्षा

  जब मैंने  बच्चों से पूंछ1 की आप में से क्या कोई कंप्यूटर चलना जनता है ?
बच्चों ने कहा ,नहीं ,
 कुछ दिनों बाद यही प्रश्न पुनः  बच्चों से पूंछा  तो कई बच्चों ने  कहा ,हाँ सर, मुझे  कंप्यूटर चालू करना ,बंद करना फोल्डर बनाना ,कॉपी करना, और गूगल में कुछ खोजना  आ जाता है ।
बच्चों ये  सब किसने और  क्यों सिखाया ?
सर आपने सिखाया और इसलिए सिखाया की हम दुनियां से जुड़ सकें और कंप्यूटर ,इंटरनेट की सहायता से  हम घर बैठे विभिन्न जानकारियां प्राप्त कर सकें ।
बच्चो तुम्हारे घर में कंप्यूटर है क्या ?
नहीं है सर ,
 तो फिर कैसे दुनियां से जुड़ोगे ?
सर आपने ही तो बताया है कि यदि कोई छात्र /छात्रा  12 वीं कक्षा में  85% से pass  होता है तो सरकार उसे  लैपटॉप देती   है ,
हाँ बताया तो है ,लेकिन तुम तो अभी 6th,7th,8th कक्षा  में हो ...
हाँ सर ,अच्छा हुआ  की हमलोगों को ये जानकारी अभी मिल गई, हम अभी से तैयारी करेंगे खूब पड़ेंगें और आंगे बढ़ेंगे ।
बहुत अच्छा ...मैं तुमलोगों के साथ हूँ ... मैं केवल तुम्हारा शिक्षक ही नहीं हूँ अपितु तुम्हारा भाई और  दोस्त भी हूँ ...                                 
 
                                                          

      जब बच्चे स्वयं सीखने  लगते हैं तब उनके अन्तर्निहित गुणों का विकास शीघ्र ही हो जाता है और अन्तर्निहित गुणों का महत्व तभी है जब वो बाहर निकल कर परिवार ,समाज और देश के काम आ सकें और यही हमारा उद्देश्य भी है। ..

ये हैं मिडिल स्कूल मतपुर की (बाल मंत्रिमंडल २०१६-१७  ) प्रधानमंत्री  कु. निकिता कलमे जो अपने सहपाठियों  के साथ कंप्यूटर सीख  रहीं हैं ..

चित्र 







गुरुवार, 5 जनवरी 2017

भारत के २९ राज्यों के नाम कविता...


                                   
कश्मीर हिमाचल  देखो या देखो पंजाब
हरियाणा उत्तराखंड यू.पी. का नहीं जवाब ,
राजस्थान गुजरात गोवा में बोलो  कैसा अंतर ?
आओ बच्चो तुम्हें सिखlएं देशभक्ति का मंतर ,
मणिपुर मिजोरम मेघालय  त्रिपुरा है आबाद
बोलो जिंदाबाद ....

अरुणचल असम नागालैंड सिक्किम सबकी शान
पश्चिमबंगाल झारखण्ड बिहार का   बोधि मान 
एम.पी. महाराष्ट्र कर्नाटक केरल शिक्षावाद
बोलो जिंदाबाद ...

छत्तीसगढ़ ओडिशा आंध्रप्रदेश की देखो शक्ति
तमिलनाडु तेलंगना सब  में भारत की भक्ति ,
सात केंद्र शासित भी हैं उनको भी  करलो याद
बोलो जिंदाबाद ...                                           by  दिलीप मिश्रा मातपुर
                                                      E-mail - lekhaksandesh@gmail.com

                                                                         

रविवार, 1 जनवरी 2017

वीडियो एवं परिचय ,

दिनांक 08/07/2018



शासकीय माध्यमिक शाला मातपुर, जिला खंडवा (मध्यप्रदेश) में स्थित है | शाला की स्थापना सन १९८९ में हुई थी |शाला में शिक्षा सत्र २०१६-१७ में  दो अतिथि शिक्षक एवं एक अध्यापक कार्यरत हैं तथा १३४  छात्र /छात्राएं अध्ययनरत हैं | हमारा प्रयास है कि ग्रामीण बच्चों को नवीन तकniकी से जोड़ कर नवीन ज्ञान की खोज करना , ताकि ग्रामीण बच्चे भी देश दुनियां के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकें तथा अपना रास्ता स्वयं बना सकें दिनांक 04/06/2018को बनाया गया



शैक्षणिक भ्रमण खंडवा की यादें दिसंबर 2017👇




अधिक वीडियो देखने के लिए मेरे youtube चैनल Lekhak sandesh पर जाएँ और सब्सक्राइब करें ताकि जब भी हम अपने चैनल पर वीडियो उपलोड करें तो आपको जानकारी मिल जाए। धन्यवाद🙏🙏 



अभ्यास ..


सत्र २०१५-१६ ८वीं  की छात्राएं ..




.

 जहाँ बच्चे स्वयं मास्टर हैं -






विधायक जी से मिलकर बच्चों को हुई बेहद ख़ुशी

🇮🇳।।विधायक जी से मिलकर छात्र/   छात्राओं को हुई बेहद ख़ुशी ।।🇮🇳 आज दिनांक 20/02/2018 को शासकीय माध्यमिक शाला मातपुर में खंडवा विधानसभ...

लोकप्रिय पोस्ट