आपकी प्रेरणा से प्रतिदिन बेहतर करने की कोशिश...
Model स्कूल गुड़ी के 26Digilep ग्रुप में नियमित होवर्क भेजने वाले,मोबाईल उपलब्ध ना होने पर दूरदर्शन और रेडियो से अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को स्कूल रत्न सम्ममन तथा अन्य विभिन्न पुरुस्कार देकर प्रेरित करने का संकल्प है।
प्रतिदिन अधिक से अधिक बच्चों से call करके फीडबैक प्राप्त करना और प्रेरित करना मेरा कर्तव्य....
उच्च कार्यालय को सूचित कर एक ही स्थान से विभिन्न उपयोगी जानकारी प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन फॉर्म भरवाए जा रहे हैं जिसमें Digilep ग्रुप से सम्बंधित फीडबैक भी प्राप्त किया जा रहा है तथा विद्यार्थी किस माध्यम से पढाई कर रहे हैं जानकारी इकट्ठी कर बच्चों की समस्याओं का समाधान करने का कार्य किया जा रहा है ।
आपकी प्रेरणा किसी को और बेहतर बना सकती है...
एकला चलो रे...💐
मत्वपूर्ण बात ये है कि एकल शिक्षकीय संस्था साथ ही गणित सांकाय, विज्ञान सांकाय, वाणिज्य सांकाय, कला सांकाय के विद्यार्थी होने के बाद भी सम्मानित अतिथि शिक्षक श्री सुरेश प्रजापति जी, श्रीमती तबस्सुम खान मैडम जी के सहयोग से बच्चों की पढाई में नियमितता बानी हुई है। मुझे गर्व है अपने शिक्षक साथियों पर, अपने बच्चों पर, सम्मानित पलकों पर।
।।प्रथम प्रशिक्षण प्रमाण पत्र।।
।।द्वितीय प्रशिक्षण प्रमाण पत्र।।
https://surveyheart.com/form/5ec8d5e4f8ded6623ee7a815
आवेदन भरने से पूर्व महत्वपूर्ण जानकारी-👇
👉मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा 2020 पास,मॉडल स्कूल गुड़ी का चयन करने वाले बच्चे कक्षा 9वीं हेतु आवेदन करेंगे।
👉मॉडल स्कूल गुड़ी से सत्र 2019-20 में कक्षा 9वीं पास बच्चे कक्षा 10 वीं हेतु आवेदन करेंगे।
👉मॉडल स्कूल गुड़ी के जिन बच्चों ने सत्र 2019-20 में कक्षा 10 की परीक्षा दी है जिसका परिणाम अभी तक नहीं आया है उनको भी ऑनलाइन आवेदन कक्षा 11 वीं हेतु करना है साथ में संकाय का भी चयन करना है ।
👉मॉडल स्कूल गुड़ी से कक्षा 11 वीं पास बच्चे कक्षा 12 वीं हेतु आवेदन करेंगे।
मॉडल स्कूल गुड़ी में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र 2020 में अग्रलिखित जानकारी चाही गई है , कृपया सभी कॉलम भरें जो जानकारी उपलब्ध नहीं उसमें कारण सहित लिखें की इस कारण से उपलब्ध नहीं-
1. छात्र/छात्रा का नाम-
Ans:
2. पिता जी का नाम -
Ans:
3. माता जी का नाम -
Ans:
4. विद्यार्थी की जन्म तिथि
Ans:
5. विद्यार्थी की समग्र ID -
Ans:
6. विद्यार्थी का आधार क्रमांक -
Ans:
7. विद्यार्थी का बैंक खाता क्रमांक -
Ans:
8. बैंक का IFSC कोड -
Ans:
9. बैंक एवं बैंक शाखा का नाम -
Ans:
10. मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा 2020 का रोल नं. एवं मेरिट सरल क्रमांक(लागू होने पर जानकारी दें अन्यथा निरंक लिखें) -
Ans:
11. विद्यार्थी की पिछली कक्षा का नाम -
Ans:
12. विद्यार्थी की पिछली अध्ययनरत संस्था का नाम एवं नामांकन क्रमांक -(लागू होने पर ही नामांकन क्रमांक लिखें)
Ans:
13. विद्यार्थी किस कक्षा में प्रवेश चाहता है-
Ans:
14. लागू होने पर सांकाय चुने -
Ans:
15. विद्यार्थी का स्थायी पता -
Ans:
16. विद्यार्थी का वर्तमान पता -
Ans:
17. विद्यार्थी का मोबाइल नं.-
Ans:
18. पिता/पालक का मोबाइल नम्बर -
Ans:
19. व्हाट्सएप नम्बर -
Ans:
20. विद्यार्थी का जेंडर -M/F
Ans:
21. वर्ग चुने -
Ans:
22. पिता का व्यवसाय -
Ans:
23. वार्षिक आय -
Ans:
24. विद्यार्थी स्वयं को मिलाकर कितने भाई-बहन हैं -
Ans:
25. क्या विद्यार्थी/पालक संबंधित कक्षा के Digilep व्हाट्सएप ग्रुप मॉडल स्कूल गुड़ी से जुड़े हैं? हाँ या नहीं। यदि नहीं जुड़े हैं तो कारण/समस्या स्पष्ट करें हर संभव आपकी मदद की जाएगी और यह भी बताएं कि आप किस माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं -
Ans:
मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा 2020 का परिणाम देखें, मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा 2020 अंतर्गत मॉडल स्कूल गुड़ी का चयन करने वाले छात्र अपना रोल नम्बर और मेरिट सरल क्रमांक यहाँ से भी देख सकते हैं ,अपना रिजल्ट डाऊनलोड करना चाहें तो कर सकते हैं👇
http://mpsos.nic.in/SOM_MERIT_ALL_DIST_2020_with_mobileno.pdf
👉आवेदन कैसे भरना है ये वीडियो देखें(कृपया ईयर फोन का उपयोग करें)👇
ऑनलाइन पढ़ाई हेतु मॉडल स्कूल गुड़ी द्वारा कक्षा वार बनाएं गए Digilep व्हाट्सएप ग्रुप के चित्र 👇
स्कूल के Digilep व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पढाई करने वाले विद्यार्थियों के होम वर्क के कुछ बोलते हुए चित्र👇📱💻📖📝 27/05/2020
।।अपनी बात।।
ये तो सब जानते हैं कि सफल व्यक्ति समय रहते सफलता का राज़ जान लेता है इसलिए वो सफल हो जाता है...
लेकिन मुझे लगता है कि एक असफल व्यक्ति भी सफलता का राज़ जान लेता है लेकिन वक़्त जाने के बाद...
अंततः सफल और असफल दोनों व्यक्तियों के अनुभव से लोग चाहें तो सफलता का राज़ जान सकते हैं...
2012 में मैं हार मानकर बैठ गया...
जब हार कर बैठा था उस समय मैं अपने लक्ष्य के कितने करीब था पता है-
99%
लेकिन ये बात 2019 में पता चली।
यही अधिकतर असफल लोगों के साथ होता है फिर वो भाग्य पर ,वक़्त पर, परिस्थिति पर आंसू बहाते हैं जीवन भर... लेकिन इनके आंसू रूपी अनुभव से दूसरे चाहे तो अपने जीवन को हरा- भरा बना सकते हैं।
बक्त निकल चुका है
अब
पछिताबे की अतिरिक्त कुछ नहीं रहा...
जो पीछे थे वो आज बहुत आंगे निकल गए क्योंकि वो चलते रहे और हम बैठ गए,अब चाह कर भी वहाँ नहीं पहुंच सकता... लेकिन इसका अर्थ ये तो नहीं कि हम हार कर बैठ जाएं हम दूसरों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने में मदद तो कर ही सकते हूँ और अब वही कर रहा हूँ।
वास्तव में दूसरे के अनुभव से सीखना बुद्धिमानी है जरूरी नहीं कि स्वयं ठोकर खा कर ही सीखें...🙏📝📖👍
वक़्त की कीमत जो पहचानता है वो बहुत कम समय में आंगे निकल जाता है... वैसे वक़्त सबके साथ न्याय करता है लेकिन सब बक्त के साथ नहीं।।
दिलीप मिश्रा
lekhksandesh@gmail.com
📝आज दिनांक 28/05/2020 को बच्चों ने digilep ग्रुप के माध्यम से पढाई एवं होम वर्क किया👇
।। अपनी बात।।
📝📖आप अपने संदीप भइया को तो जानते ही होंगे जो 2018 -19 कक्षा 12 में 82% से अधिक प्रतिशत प्राप्त किये थे । लॉक डाउन के कारण वो इंदौर से अपने गांव आ गए हैं...आज मिलने आये...मैंने पूंछा NDA की तैयारी कैसी चल रही है ,बोले सर पढ़ाई अच्छी चल रही है, उन्होंने पूंछा स्कूल के बच्चों की पढ़ाई तो मेरा भी सेम उत्तर था... छात्र और शिक्षक का संबंध यदि भाई, बहन,मित्र, पिता, माता की तरह हो तो इससे बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता और हमसबकी यही कोशिश रहती है कि अपने विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए जितना भी बन सके पूरी ताकत के साथ उनके साथ खड़े रहें क्या आप हमारे साथ,अपने स्कूल, अपने माता-पिता विशेष रूप अपने आपके साथ,अपने भविष्य के साथ, अपने सपनो के साथ खड़े है? यदि साथ हैं तो आइए अपने सपनो को ऊंची उड़ान देने के लिए तैयार हो जाएं और अपने बेहतर भविष्य के लिए नियमित रूप से पढ़ाई करें,नोट्स बनाएं, होवर्क करें और अपने शिक्षकों को गर्व महसूस करने का अवसर दें तो आइए आज की अध्ययन सामग्री को समझते हैं ...🎖️🎖️📝लिंकि में वीडियो एवं नोट्स भी है विधिवत पढ़ाई करें धन्यवाद...
आशा है कि आप सब आज का होमवर्क पूर्ण कर सूचित करेंगे📝🎖️🏆🚨✈️
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
।।अपनी बात 2ll
📝मुझे ख़ुशी है कि अधिकतर बच्चे (मॉडल स्कूल गुड़ी के विद्यार्थी) प्रतिदिन होमवर्क करते हैं मेरी ओर से आपको और आपके माता जी -पिता जी को हृदय से धन्यवाद ।मुझे उम्मीद है कल से मेरे सभी बच्चे होमवर्क से अवगत कराएंगे। बच्चो मेरे विचार से आप सब अपनी पढ़ाई की विधिवत एक समय सारणी बनाइये और उसपर अमल करने का धीरे -धीरे प्रयास करिए। अपनी पढ़ाई की योजना/समय सारणी में अपने लक्ष्य को भी स्पष्ट कर दीजिये । क्योंकि आपके सपने बड़े हैं परिश्रम भी बड़ा करना है। सफलता के लिए कुछ शब्द बहुत मायने रखते हैं- समय,चिंतन,लक्ष्य,साधन,योजना,संकल्प,दृढ़ निश्चय ,परिश्रम, नियमितता,धैर्य, विश्वाश,सकारात्मक सोच और सफलता इत्यादि।
ll सन 2020।।
।।मेरे पास टूटा-फूटा घर था 3 भैसें थी उन्हीं के सहारे घर का खर्च चलता था...एक दिन एक सज्जन जी घर आये उन्होंने कहा मिश्रा जी कबतक ऐसे जियोगे मैं तो कहता हूं भैस बेंच दो कमसे कम डेढ़ लाख तो आ ही जायेंगे तो घर ठीक करालेना और बढ़िया खाने-पीने की व्यवस्था भी हो जाएगी साथ ही बेटी को सरकारी स्कूल की जगह पब्लिक स्कूल में भर्ती भी करवा देना।
मैं बोला आप कहते तो मेरे भले के लिए ,मेरे सुखी जीवन के लिए ही हो लेकिन डेढ़ लाख में कबतक खाएंगे।
मैंने सज्जन जी से कहा कि ज्यादा गणित तो नहीं जानता लेकिन मेरे जीवन के लिए मेरा गणित ये है कि-
माना कि मेरी कुल उम्र 80 साल की है ,
वर्तमान में मैं लगभग 30साल का हूँ ,08 साल की मेरी बेटी है।
ये भी माना कि भैसें डेढ़ लाख में बेंच भी दिया ।
अब 50000में घर ठीक करा लिया,
माना कि बच्ची को पब्लिक स्कूल में भर्ती भी करदिया और साल भर की फीस भी 50000 देदी।
अब बचे 50000 तो
साल भर के खर्चे के लिए रख लिया।
अब सज्जन महोदय बस ये बता दीजिए कि 12 महीने के बाद। खाने की,फीस की व्यवस्था कौन करेगा,चलो मजदूरी भी करूँगा तो खाने की व्यवस्था हो जाएगी लेकिन पब्लिक स्कूल की फीस कौन भरेगा वो भी साल भर के 50000
इसलिए मेरा सिद्धान्त है दो दिन के सुख के लिए 40 दिन का दुःख नहीं चाहिए।
बल्कि 100 दिन के सुख के लिए 40 दिन का दुःख सहलूँगा।
अभी तीन भैसों से कमसे कम नियमित रूप से भोजन तो मिल रहा है बच्ची स्कूल तो जा रही हैं और हाँ मैंने सुना है जिनका चयन सरकारी स्कूल में पढ़ाने के लिए नहीं हो पाता वो अंततः पब्लिक स्कूल में पढ़ाते हैं तो आप ही बताओ सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले ठीक हैं कि पब्लिक स्कूल में पढ़ाने वाले और मैने ये भी सुना है कि अपने जिले के कलेक्टर साहब और sp साहब सरकारी स्कूल में ही पढ़े थे।
सज्जन जी बोले भाई तुमने मेरी आँखें खोलदी😳📝🙏
लगभग20 साल बाद👇
।।सन 2040।।
भाई वो सन 2020 की बात थीअब सन 2040 लगा है ,अब मेरी उम्र लगभग 50 साल की है मेरी बेटी लगभग 28 साल की है और पिछले साल ही बेटी का विवाह बड़े खानदान में हुआ है दामाद जी SP हैं ।
सरकारी स्कूल में पढ़ी मेरी बेटी क्या है आप जानना चाहेंगे-
🎖️कलेक्टर🎖️
वो आज भी मजाक में बोलती है पाप आपने सज्जन जी के कहने पर भैसें बेंच दी होती तो मैं शायद पब्लिक स्कूल से केवल 3री कक्षा ही पास होती और आज कलेक्टर नहीं केवल उदास होती ।
वैसे आपको उबड़-खाबड़ जिसका गणित भी ठीक नहीं मेरी अजीब सी कहानी का सार समझ में आ गया होगा लेकिन बतादूँ 2020 के लगभग गणित के अनुसार मेरे पास कुल 80 वर्षों में अब लगभग 30 वर्ष ही सुखी जीवन जीने के लिए बचे हैं क्योंकि लगभग50 वर्ष तक तो संघर्ष ही करता रहा हाँ मेरे संघर्ष ने मेरी पीढ़ियों को चमका दिया ,जन्म -जन्म की गरीबी से छुटकारा मिल गया...वैसे कल बेटी कह रही थी पापा
अब आप 100 वर्ष से अधिक जियोगे औऱ वो भी सुखपूर्वक। मन भर आया लेकिन आत्मा संतुष्ट थी।
द्वरा -दिलीप मिश्रा - (वर्तनी में त्रुटियों के लिए खेद है) भाव प्रेरणा मात्र है🎖️) जय हिंद बच्चो🇮🇳
🌿🌳🌱🌴🌲☘️🌿🌷💐🌸🌼🌲🌳🏵️💮🌸
📝 दिनांक 28, 29/05/2020 को बच्चों ने digilep ग्रुप के माध्यम से पढाई एवं होम वर्क किया👇
DigiLEP पर शिक्षक साथी अपना भागीदारी फ़ार्म इस लिंक पर क्लिक करके भी भर सकते हैं👇
https://forms.gle/vmHLHdRoYMn3wkVi6
।।सबके साथ,सबकी बात।।
*सरकारी स्कूलों में आपका स्वागत है*
*लॉकडाउन* के कारण अधिकांश उच्च, निम्न एवं मध्यमवर्गीय परिवारों की
*आर्थिक स्थिति* चरमरा रही है और आगे भी सुधार की गुंजाइश कम नजर आ रही है।
अभिभावक *निजी स्कूलों* की फीस भरने में असमर्थ हैं और वे *फीस माफी* चाहते हैं। निजी स्कूल वाले मान नहीं रहे हैं।
सरकार ने निजी स्कूल वालों से कहा भी है कि वे फीस न बढ़ाएं तथा एकमुश्त शुल्क भरने का दबाव न बनाएं। जरूरी नहीं कि सभी निजी स्कूल वाले सरकार का कहा मानेंगे।
उनकी अलग *मजबूरियां* हैं। हो सकता है कि वे मान भी ले या नहीं भी माने। मेरा ऐसे
*अभिभावकों* से अनुरोध है वे *सरकारी स्कूल* में अपने बच्चों को *प्रवेश* दिलाएं। 8 वीं कक्षा तक कोई *प्रवेश* या *मासिक* फीस नहीं है । *उत्तम शिक्षण* है । *योग्य शिक्षक* उपलब्ध हैं । *सीबीएससी बेस्ड पाठ्यक्रम* , *अच्छे भवन* , *पर्याप्त फर्नीचर* , *निशुल्क यूनिफार्म* , *पुस्तकें*, *साईकिल*, *छात्रवृति*, *मिड डे मील*, *आपके घर के निकट* ही हैं
इसलिए कोई *वाहन शुल्क* नहीं।
आपके पास ज्यादा पैसा है तो *सरकारी स्कूल* में *डोनेशन* दे दें तो और *अधिक सुधार* आ जायेगा। एक बार *हम पर*, *हमारे स्कूलों* पर *विश्वास* करके तो देखें। *पुरानी पीढ़ी* भी इन *सरकारी स्कूलों* में पढ़ी है । *क्या वह किसी से कम है।* 9 वीं कक्षा के बाद *मामूली फीस* है ।
*अभिभावकगण* बेवजह सरकार पर दवाब बना रहे हैं कि निजी स्कूलों पर फीस कम करने को कहे । सरकार ने तो उनके सामने *सर्वसुविधायुक्त सरकारी स्कूलों* में प्रवेश का विकल्प दे रखा है ।
यदि अभिभावक निजी स्कूलों की *कार्यप्रणाली* से खुश नहीं है तो हमारे *शासकीय स्कूलों* में उनका *स्वागत* है । हम *बड़े -बड़े विज्ञापन अखबार* में नहीं देते । *अपनी प्रशंसा स्वयं नही करते। सरकारी स्कूलों का नेटवर्क देश के छोटे से छोटे गांव में है। पूरी पारदर्शिता है इसलिए हमारे स्कूलों की आलोचना कोई भी कर सकता है। अखबार के पन्नों में केवल हमारी बुराई ही छपती है पर आप केवल एक बार सेवा का अवसर दें तो आप हमारी अच्छाइयों से भी परिचित हो जाएंगे।*
आज भी देश के करोड़ों बच्चे सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी हैं , जो निजी स्कूलों से अधिक ही हैं ।
*नए सत्र से हम भी स्मार्ट क्लासें शुरू करने जा रहे हैं जिसकी शुरुआत निदेशालय स्तर पर हो चुकी है*
विनम्र निवेदन --
*शिक्षक बंधु इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें।*
📝🌼🌷🌿☘️🍃🌵🌾🌹💮🏵️🍀🍁🍂🌳🌲
📝दिनांक 31/05/2020👇
मेरे विद्यार्थी प्रतिदिन गृहकार्य करते हैं...मैं ऐसे छात्रों के भविष्य को लेकर निश्चिंत हूँ और गंभीरता पूर्वक इनके कार्य के प्रति सजग हूँ , भ्रमित नहीं हूँ ,इन बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा, क्योंकि आज का कार्य कल का भविष्य निर्धारित करता है...सभी बच्चों को मेरी शुभकामनाएं..
01/06/2020
आज का होमवर्क करने वाले सभी प्रिय उत्कृष्ट विद्यार्थियों को हृदय से शुभकामनाएं... यही छोटे -छोटे अभ्यास हमारे बेहतर भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होते हैं... मुझे बहुत खुशी है कि मेरे बच्चे नियमित रूप से अपनी पढ़ाई कर रहे हैं और आंगे भी करते रहेंगे📝आपका बेहतर भविष्य हमारी प्राथमिकता🎖️🎖️🎖️📝📝🎁✈️👍📖
🌸🌸🌸🌳🌳🌳🏵️🏵️🏵️🌲🌲🌲🌸🌸🌸
📝आज का अपडेट👇
।। तृतीय प्रशिक्षण प्रमाण पत्र।।
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
05/06/2020💐🌷👇
Covid19 प्रशिक्षण प्रमाण पत्र📝👇
बच्चे करते हैं प्रतिदिन होमवर्क📝👇
📝🌴🌸🏵️🌳🌲🍂🍁🌻🍀💐🌿🌷🥀🌺🌹
वक़्त की बात
मिश्रा के साथ...
जिन विद्यार्थियों का बड़ा लक्ष्य है वो ये गलतियां गलती से भी ना करें...
उन विद्यार्थियों के लिए जो तकदीर क्या दुनियां बदल सकते हैं💐
इन कारणों को उलट दें तो सफलता कदमों में ...
अपने छोटे से रिसर्च के बारे में बताता हूँ शायद काम आ जाए-
आधुनिक वैज्ञानिक युग का होने के कारण विज्ञान पर यकीन करना स्वाभाविक है...और वैज्ञानिक सोच का होना अनिवार्य है...मैंने स्वयं का अध्ययन किया औऱ कुछ दोस्तों से बात की
.आखिर वो, "वो" क्यों नहीं बन पाए जो वो बनना चाहते थे...बहुत से कारक थे किंतु अंतिम और बड़े कारक अग्रलिखित थे -
सही समय पर सही निर्णय और मार्गदर्शन नहीं मिल पाना ।
लक्ष्य निर्धारित करने में देरी और दीर्घकालिक योजना बनाने में असफल।
70% परिश्रम को 100% परिश्रम समझने की भूल।
तैयारी में अनियमितता अर्थात असफलता के डर के कारण चलते - चलते रुक जाना ।
परिस्थिति और तकदीर समझकर जो है उसी में संतोष करलेना।
अपनी योग्यता पर शंका करना ।
सफलता के लिए आर्थिक स्थिति मजबूत होना ऐसा सोचना।
अपने पूर्व के कमजोर परीक्षा परिणामों से भविष्य के परीक्षा परिणामों के बारे में नाकारात्मक सोचना जो बिल्कुल भी सही नहीं है।
अति आत्मविश्वाश के कारण दूसरों से अधिक स्वयं को समझना...और ये कहना की समय आने पर मैं सब कुछ करलूंगा और ये भी कहना की मेरे घर मे किसी चीज की कमी नहीं,
सोशल मीडिया में व्यर्थ का समय व्यतीत करना...
माता - पिता का अत्यधिक लाड़-प्यार...
स्कूली शिक्षा को महत्व न देना केवल पास हो जाएं और क्या...
अरे अब क्या करें जब 3 साल पढ़के परीक्षा पास नहीं कर पाए तो अब क्या फालतू टाइम और पैसा बर्बाद क्यों करें तैयारी में, अब तो उम्र भी परीक्षा में बैठने के लिए 1 ही साल बची है।
अपने तरीके से अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए समय को बांधने में असफल....
आज के थोड़े से पैसे बचाने-कमाने के चक्कर में आज और भविष्य का अत्यधिक कीमती समय बर्बाद करना।
बार-बार लक्ष्य बदलना ...
अरे घरवाले औऱ अन्य लोग कहते हैं कि मैं ये नहीं कर पाऊंगा...
अन्य कारण भी हैं... जो काम सफलता के बाद करने चाहिए वो अभी के अभी होना....
जल्दी ही सब मिलजाए
नकारात्मक लोगों की संगत...और फ्री की पंगत..
उक्त सभी कारणों के अतिरिक्त भी कुछ और भी असफलता के कारण थे अतः जिस कारण असफल होने की संभावना है उसके बारे में विचार करने से बेहतर है कि आप ... सफलता के लिए केवल अपने लक्ष्य के बारे में सोचें और उसे पाने के लिए पूरा जीवन समर्पित करने के लिए तैयार रहें... शेष आप जागरूक हैं यहां बस इतना ही.... जो नकारात्मक को भी सकारात्मक बना दे उसे ही तो सफलता मिलती है💐💐💐अंत में इतना ही "दशरथ मांझी" जिनका लोग मजाक उड़ाते थे, पागल कहते थे उन्होंने छेनी हथौड़ी से पूरा पहाड़ तोड़कर सबके लिए रास्ता बना दिया...समय लगभग 20 साल लगा लेकिन वो अमर हो गए 💐💐💐
किसी ने ठीक ही कहा था कि किसी कार्य को शुरू करते समय जो जोश उमंग लगन होती है वो अंत तक बनी रहे 100% पहलीवार में ही सफल हो जाओगे...
एक बात और लिख दूँ- और एक परमसत्य (जिसे मैंने प्रत्यक्ष देखा है )ये भी लिख दूँ 📝 की जो विद्यार्थी अपनी मेहनत से कक्षा 10 वीं तृतीय श्रेणी में भी पास किया है वो भी अपनी कड़ी मेहनत से IAs IPS IFS या जो भी वो बनना चाहता है बन सकता है...
"नम्बर कम आते हैं आने दीजिए ,
आगे जो जाते हैं जाने दीजिए,
बस मंजिल को पाने के लिए मस्तिष्क में मजबूत ज्ञान रखने का हुनर सीख लो,
कदम लड़खड़ाएं इससे पहले ही , पूरी ताकत लगा दो और
मंजिल को जीत लो...
"सफलता केवल एक ही क्षण में मिलती है, हाँ उस एक क्षण के लिए कई वर्षों तक कठोर त्याग से भरा हुआ परिश्रम करना पड़ता है यदि चाहें तो सब करसकते हैं📝👏📖🚨✈️ अंत में इतना ही कोई कहे कि भाई मिश्रा तुम अफसर क्यों नहीं बने दूसरों को तो ज्ञान बहुत देते हो😃 तो मेरा उत्तर ये रिसर्च ही है कहने का आशय ये है कि मैं चाहता हूं मेरे छात्र मेरे जैसी गलती करके असफल na हों वो मेरी तरह असफलता की कहानी नहीं बल्कि मुझसे बेहतर सफलता की स्वर्णिम कहानी लिखें ..जय हिंद📝🇮🇳by मिठ्ठू and Dilip mishra matpur lekhaksandesh@gmail.com कभी -कभी घोर अंधकार में जुगुनू भी रास्ता दिखा देते हैं सो वही हूँ...(वर्तनी में त्रुटियों के लिए खेद है)👏👏👏
मॉडल स्कूल गुड़ी के विद्यार्थियों द्वारा नियमित होमवर्क किया जा रहा है कुछ चित्र बोलते हुए-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें