गुरुवार, 6 अप्रैल 2017

शिक्षक पन्ना

 शिक्षक पन्ना👇

आज दिनांक 30/05/18 को लोकशिक्षण संचनालय भोपाल में👇




भरत पटेल जी की कलम से⬇
प्रिय अध्यापक संवर्ग के साथियों हम सबके हितार्थ मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा लिए गए निर्णय के लिए आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं माननीय मुख्यमंत्री जी , स्कूल शिक्षा मंत्री जी को धन्यवाद ।। जय आजाद ।।
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में आज दिनांक 29 मई 2018 के निर्णय अनुसार दिनांक 01.01.16 से लागू होगा। दिनांक 01.01.16 से दिनांक 30.06.18 तक देय लाभ काल्पनिक रहेगा तथा वास्तविक लाभ दिनांक 01.07.2018 (अगस्त 2018 में देय तक) से देय होगा।
मंत्रिपरिषद ने आज एक महत्वपूर्ण निर्णय में मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग) भरती नियम 2018 के तहत नवगठित सेवा अधीन क्रमश: प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक, उच्च माध्यमिक शिक्षक करते हुए यह सेवा 01 जुलाई 2018 से प्रभावशील करने का निर्णय लिया। निर्णय के अनुसार 224 सामुदायिक एवं 89 जनजातीय विकासखण्डों में स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग की शैक्षणिक संस्थाओं में कार्यरत अध्यापक संवर्ग की सेवाओं का शिक्षा विभाग में संविलियन करने का निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने पूर्व में इस संबंध में निर्देश दिए थे कि सभी अध्यापकों का संविलियन शिक्षा विभाग में किया जाएगा। प्रदेश के दो लाख 37 हजार अध्यापक इस ऐतिहासिक निर्णय से लाभान्वित होंगे। इनमें स्थानीय निकायों द्वारा नियुक्त और वर्तमान में कार्यरत लगभग एक लाख 84 हजार स्कूल शिक्षाविभाग के हैं। इसी तरह 53 हजार अध्यापक जनजातीय कार्य विभाग के है । स्कूल विभाग के अंतर्गत जिन शिक्षाकर्मी वर्ग-2 (उद्योग) से अध्यापक के पद पर संविलियत किए गए है, उन्हें पद उपलब्ध होने पर वरिष्ठता होने पर वरिष्ठ  अध्यापक के पद पर पदोन्नति देने का निर्णय लिया गया। ऐसे अध्यापकों को अन्य अर्हताओं की पूर्ति करने के अतिरिक्त जिस विषय में पीजी उपाधि अर्जित की गई है, उस विषय के वरिष्ठ अध्यापक के रिक्त पद पर पदोन्नति प्रदान करने का निर्णय लिया गया।।
साथियों सरकार के उक्त निर्णय के अनुसार आजाद अध्यापक संघ अध्यापक संवर्ग के शिक्षक संवर्ग में शामिल होने के पदनाम से सहमत नहीं हैं उक्त पदनाम परिवर्तन करवाने के लिए संघ सरकार से 01 जून 2018 को चर्चा करेंगा ।। आपका भाई भरत पटेल प्रांताध्यक्ष आजाद अध्यापक संघ ।।


हम तो आजाद अध्यापक संघ(अब -आज़ाद शिक्षक संघ)के अनुयायी हैं..आज़ाद अद्यापक संघ(अब-आज़ाद शिक्षक संघ) के प्रदेश अध्यक्ष भाई भारत पटेल जी के साथ संघर्षरत हैं लेकिन आज दिनांक 29/05/18 को अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन के पक्ष में  कैबिनेट का ऐतिहासिक निर्णय होना था और निर्णय हुआ भी  इस ऐतिहासिक क्षण में..इस ऐतिहासिक निर्णय की ख़ुशी में .. वल्लभ भवन (मंत्रालय) भोपाल में जब राज्य अध्यापक संघ मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदीश यादव एवं महासचिव दर्शन सिंह चौधरी जी मिले तो उनसे भी हाँथ मिलाने में संकोच नहीं किया एक अध्यापक, (अब-मा.शिक्षक) होने के नाते ,

मेरी कविता की एक पंक्ति है...

" मतभेद होगा लेकिन मनभेद नहीं होगा...
इस प्रेम के ह्रदय में कोई छेंद नहीं होगा...
 नित प्रेम निकले हृदय में मंथन करता हूं...
निमाड़ की धरती तुझे नमन करता हूं....प्रदेश के समस्त अध्यापकों को शिक्षक बनने पर बधाई एवं शुभकामनायें जय आज़ाद🙏🙏🙏🙏🙏
👇






                                    








 खबर चकल्लस दिल्ली में प्रकाशित खबर 20/01/2018









आजाद अध्यापक संघ के बैनर तले आज संकुल कालमुखी के अध्यापकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर के अपने साथियों की भूख हड़ताल का समर्थन किया! अध्यापकों ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय जी के समक्ष कई बार अपनी मांगों को रखा गया किंतु केवल आश्वासन ही मिले !अध्यापकों की मांग है कि उनका शिक्षा विभाग में संविलियन किया जाए एवं सातवां वेतनमान दिया जाए लेकिन आज तक शासन ने अध्यापकों के हित में कोई उचित निर्णय नहीं लिया है! यह ध्यान देने वाली बात है की अध्यापक राज्य सरकार के कर्मचारी नहीं कहलाते हैं वह जिला पंचायत के कर्मचारी कहलाते हैं / कार्य शिक्षा विभाग का करते हैं आदेश उन्हें शिक्षा विभाग से मिलता है लेकिन वह कर्मचारी पंचायत के कहलाते हैं इन्हीं मांगों को लेकर के प्रदेश के लगभग 2,84000अध्यापक पिछले 20 वर्षों से संघर्षरत हैं और दिनांक 18 जनवरी 19 जनवरी 20 जनवरी 2018 तक जिला स्तर पर एवं संकुल स्तर पर अध्यापक भूख हड़ताल कर रहे हैं और 21 जनवरी 2018 को भोपाल में अध्यापक महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रदेश भर के अध्यापक सम्मिलित होंगे| ,दिलीप खेड़े, अरुण रावत, कैलाश नारायण मीणा,सीताराम मुवेल, प्रेमचंद राठौर, जीतेन्द्र  बघेल ,भिमराव भोपते,किरण भूरिया ,दिलीप मिश्रा मातपुर सहित अन्य अध्यापक उपस्थित थे।




 ख़ूनी हस्ताक्षर👇










दिनांक 25/11/17 को भोपाल जाने की योजना पर चर्चा करते हुए अध्यापक साथी👇


 ग्राम अमोदा में अध्यापक साथी श्री राजेश सोलंकी जी एवं श्री पंडरी सोलंकी जी का इंतज़ार करते हुए👇
आज़ाद अध्यापक संघ की बैठक में दिनांक 26/11/17 को कालमुखी खंडवा से भोपाल जाते कालमुखी संकुल के अध्यापक साथी👇
26/11/2017 को पत्रकार भवन भोपाल में आज़ाद अध्यापक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष महोदय आदरणीय भरत भाई,खंडवा के जिला अध्यक्ष महोदय आदरणीय श्री शिवनाथ मिश्र जी एवं सम्मानीय अध्यापक साथी👇

 
  आज़ाद अध्यापक संघ के महासचिव जावेद भाई जी केअनशन के समय 26/11/17 को   भोपाल से भोजपुर पहुंचे अध्यापक साथी


जिला अध्यक्ष महोदय आदरणीय श्री शिवनाथ मिश्र जी 👇



खंडवा भास्कर 30/10/2017👇


आज दिनांक 29/10/2017 को आज़ाद अध्यापक संघ इकाई खंडवा,ब्लॉक स्तर की विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत दिनांक 04/11/2017 को भोपाल में होने वाले अध्यापक महासम्मेलन की रणनिति बनाई गई👇


दिनाक 15/10/2017 को आज़ाद अध्यापक संघ का  महासम्मेलन भोपाल में सप्पन हुआ👇

 आज़ाद अध्यापक संघ के महासम्मेलन(भोपाल) में जाते हुए कालमुखी संकुल के अध्यापक साथी👇



शासकीय  माध्यमिक शाला जिनवनिया में बच्चों को कविता का अंश सुनाते  हुए -
देश हित  के खातिर -

                                   आज़ाद अध्यापक संघ इकाई कालमुखी खंडवा का निवेदन दिनांक देखें👇

                                                    

                                                स्वदेश दिनांक-10/10/2017👇



   खंडवा भास्कर 09/10/2017👇
                           कालमुखी,  कावेरी नदी के तट पर स्थित श्री राम मंदिर में  अध्यापक साथी08/10/17👇
 HSS.कालमुखी प्रांगण में  अध्यापक साथी👇
प्रांतीय अध्यक्ष श्री भरत पटेल जी की अध्यक्षता में आज़ाद अध्यापक संघ का जिला स्तरीय सम्मलेन खंडवा में संपन्न दिनांक 05/10/2017👇

 प्रांतीय अध्यक्ष श्री भरत पटेल जी आज़ाद अध्यापक संघ म.प्र.👇
 संकुल केंद्र HSS. कालमुखी के अध्यापक साथियों के साथ👇












अध्यापक दिलीप मिश्रा मातपुर, गणतंत्र दिवस के अवसर पर HS MATPUR में काव्य पाठ करते हुये👇

सुशासन दिवस के अवसर पर खंडवा कलेक्टर महोदया श्रीमती स्वाती मीणा नायक एवं महापौर महोदय श्री सुभाष कोठारी जी  द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु अध्यापक दिलीप मिश्रा मातपुर को सम्मानित एवं प्रेरित किया गया👇

   अध्यापक दिलीप मिश्रा मातपुर स्वतंत्रता दिवस 26/01/14के अवसर पर HS MATPUR में काव्य पाठ करते हुए👇


आज दिनांक 23/11/2017 को ps डोंगरगांव के सम्मानीय शिक्षकों से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ। हमारे मार्गदर्शक आदरणीय श्री नरेश पाल सर मेरे आदर्श शिक्षकों में से एक अद्वितीय व्यक्तित्व  🙏🙏🙏

 ps डोंगरगांव के आदरणीय श्री पाल सर आदरणीय जिला शिक्षा अधिकारी महोदय खंडवा से सम्मान प्राप्त करते हुए👇


 दिनांक 19/11/2017 को आज़ाद अध्यापक संघ ब्लॉक इकाई खंडवा की बैठक के समय का चित्र👇



दिनांक 21/01/18 को माननीय मुख्यमंत्री जी के निवास भोपाल में शिक्षा विभाग में संविलियन की घोषणा के बाद आज़ाद अध्यापक संघ मध्यप्रदेश के प्रांताध्यक्ष श्री भारत पटेल जी एवं अध्यापक साथियों के साथ की यादें 👇







कमरे में ही सही देखूं तो सही 14/04/18



आज दिनांक 22 मार्च 2018 को आजाद अध्यापक संघ इकाई खंडवा की बैठक पार्वतीबाई धर्मशाला खंडवा में संपन्न हुई👇




आर्यन माधवन के साथ कलमुखी में सेल्फ़ी 21/04/18






विधायक जी से मिलकर बच्चों को हुई बेहद ख़ुशी

🇮🇳।।विधायक जी से मिलकर छात्र/   छात्राओं को हुई बेहद ख़ुशी ।।🇮🇳 आज दिनांक 20/02/2018 को शासकीय माध्यमिक शाला मातपुर में खंडवा विधानसभ...

लोकप्रिय पोस्ट