सोमवार, 11 जून 2018

भरत भाई




।। प्रांताध्यक्ष के खंडवा आगमन पर अध्यापकों ने किया अभिनंदन।।

01/06/2018
कालमुखी।
               आजाद अध्यापक संघ मध्य प्रदेश के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल जी के अथक प्रयासों  के परिणाम स्वरुप मध्यप्रदेश शासन द्वारा शिक्षा विभाग में 2 लाख 37 हजार अध्यापकों का संविलियन प्रस्ताव कैबिनेट में पास हुआ शुक्रवार को अध्यापकों ने खेड़ी में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिक्षा मंत्री एवं आज़ाद अध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल जी का पुष्पहार एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वगत किया एवं आभार माना।
         इस अवसर पर जिला अध्यक्ष  शिवनाथ मिश्र भीमाशंकर पटेल नितिन पाटिल न दिलीप खेड़ नायनसिंग जलसिंगोद सीताराम मुवेल   दुर्गेश कुमुद राजेश सोलंकी बालकराम सिसोदिया पंडरी सोलंकी अरविन्द्र जितेंद्र बघेल दिलीप मिश्रा मातपुर एवं अन्य अध्यापक उपस्थित थे।
आ. भरत भाई जी का स्वागत करते हुए👇















 कालमुखी संकुल के अध्यापक साथियों के साथ
 लोक लोक शिक्षण संचनालय भोपाल में दिनांक 30 मई 2018
मंत्रालय भोपाल में दिनांक 29 मई 2018

08/06/18 को मातपुर में ग्रामसभा की बैठक में



बड़े भाई मनीष मिश्रा

1 टिप्पणी:

Online Hindi Whatsapp Status ने कहा…
इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.

विधायक जी से मिलकर बच्चों को हुई बेहद ख़ुशी

🇮🇳।।विधायक जी से मिलकर छात्र/   छात्राओं को हुई बेहद ख़ुशी ।।🇮🇳 आज दिनांक 20/02/2018 को शासकीय माध्यमिक शाला मातपुर में खंडवा विधानसभ...

लोकप्रिय पोस्ट