बुधवार, 25 सितंबर 2019

गांधी जयंती विशेष, मॉडल स्कूल गुड़ी



ईश्वर अल्लाह तेरे नाम...जय जवान्- जय किसान... गांधी जी एवं शास्त्री जी की जयन्ती पर शत् - शत् नमन
माॅडल स्कूल गुड़ी जिला-खंडवा में महात्मा गांधी जी की १५०वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में स्वछता अभियान तथा हिन्द स्वराज पुस्तक का वाचन किया गया। साथ ही बापू जी के प्रिय भाजन् को संगीत के साथ गाया गया एवं बच्चों को देशभक्ति  फिल्म भी दिखाई गई। 


पूज्य बापू जी, पूज्य शास्त्री जी के जीवन परिचय के माध्यम से बच्चों को प्रेरित किया गया , छात्र धारासिंग का जन्म दिवस भी मनाया गया  तथा बच्चों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर शिक्षक श्री सुरेश प्रजापति सर जी, श्रीमती तबस्सुम खान मैडम जी, श्री बामकले सर जी, श्री गोरेलाल सोलंकी सर जी, श्री मुरलीधर् गिन्नारे जी एवं बच्चे उपस्थित थे ।जय हिंद👏👏👏💐💐💐💐









छात्रा आयुषी और काजल गांधी जी के प्रेरक विचार साझा करते हुए 🌺













































दिनांक 25/09/2019



















पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उनकी स्मृति को नमन। वे भारत के एक महान पुत्र थे, जिन्होंने हमारे देश की पूरी लगन और समर्पण के साथ सेवा की। उनकी सादगी, सत्यनिष्ठा और साहसिक नेतृत्व आज भी पूरे देश के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है।


गांधी जयंती के दिन बापू को श्रद्धांजलि। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का दिन हम सबके लिए सत्य, अहिंसा, सौहार्द, नैतिकता और सादगी के आदर्शों के प्रति स्वयं को समर्पित करने का अवसर है। उनकी शिक्षाएं पूरी मानवता के लिए आज भी प्रासंगिक है।वह सदैव हमारे पथ-प्रदर्शक रहेंगे।

विधायक जी से मिलकर बच्चों को हुई बेहद ख़ुशी

🇮🇳।।विधायक जी से मिलकर छात्र/   छात्राओं को हुई बेहद ख़ुशी ।।🇮🇳 आज दिनांक 20/02/2018 को शासकीय माध्यमिक शाला मातपुर में खंडवा विधानसभ...

लोकप्रिय पोस्ट