बुधवार, 28 मार्च 2018

आज मेरी प्रिय छात्राएं या कहूँ की मेरे प्रेरणा स्त्रोत ,  जो अब कक्षा 10वीं 11वीं 12वीं में पढ़ती हैं वो मिलने आईं ,मिलकर इतनी ख़ुशी हुई की शब्दों में अभिव्यक्त नहीं किया जा सकता ।
पता चला की भारतीय  संस्कृति ज्ञान परीक्षा कक्षा छठवीं में सबसे अधिक अंक लाने वाली प्रिय छात्रा पलक 29 मार्च2018 को इंदौर घूमने जा रही है तो  इसी अवसर पर प्रिय छात्रा पलक को समाज सेवी  श्री प्रवीण चौहान जी के हाथों पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ,प्रेरित किया गया।
वास्तव में यह मेरी प्रिय छात्राएं मेरे लिए ( मिश्रा) चाय लेकर आई थी घर से बना कर धन्यवाद मेरे प्रिय बच्चों खूब आगे बढ़ो तरक्की करो और कभी समय मिले तो अपने मिश्र सर के भी यहां आओ चाय पीने, हृदय से धन्यवाद, हृदय से प्रणाम🙏🙏🙏🙏 बेटा मैं जानता हूं तुम आगे बढ़ रहे हो और आगे जाओगे लेकिन बेटा जब पीछे मुड़कर एक बार अपने मिश्रा सर को देख लेते हो तो बड़ी खुशी होती है मुझे लगता है कि मैं सफल हो गया हूं अपने बच्चों को वह संस्कार देने में जिसकी बहुत जरूरत है पुनः प्रणाम करता हूं🙏🙏🙏🙏




  आप जब ज्यादा थक जाएं तो आप किसी बच्चे को अपनी गोद में ले लीजिए यकीन मानिए आपकी सारी थकान दूर हो जाएगी


 28/03/2018    आज ग्राम मातपुर के नवसाक्षरों की परीक्षा संपन्न हुई


 28/03/18  खेल-खेल में बच्चों ने वीर शिवाजी का चित्र बनाया और मुझे दिखाया तो दंग रह गया बहुत ही कम समय में बच्चों ने वीर शिवाजी का चित्र बनाया कहीं ना कहीं वीर शिवाजी का चित्र बच्चों के दिमाग में था बच्चों तुम भी शिवाजी की तरह वीर बनो और अपनी माटी के लिए कुछ करो अपने देश के लिए कुछ करो यह दुआ है मेरी
 छात्र गणेश कक्षा आठवीं द्वारा बनाया गया वीर शिवाजी का चित्र 28/03/2018
  बच्चे जानते हैं, वीर शिवाजी को जानते हैं, चंद्रशेखर आजाद को जानते हैं ,भगत सिंह को जानते हैं, रामप्रसाद बिस्मिल को जानते हैं, सुखदेव को जानते हैं, राजगुरु को जानते हैं, लाला लाजपत राय को जानते हैं ,खुदीराम बोस को जानते हैं, बाल गंगाधर तिलक को जानते हैं, बिपिन चंद्र पाल को जानते हैं, हां बच्चे जानते हैं उन सभी महापुरुषों को जानते हैं उन सभी देशभक्तों को जानते हैं जिन्होंने अपनी माटी की रक्षा के लिए ,अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी ,हां बच्चे जानते हैं।
इसीलिए तो बच्चों ने महान देशभक्त क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की याद में उनका चित्र बनाया है नमन है उन बच्चों को  जो आज के आधुनिक युग में भी  महान देशभक्तों को अपना आदर्श मानते हैं ,हां बच्चे जानते हैं 🙏🙏🙏
 छात्र नितिन कक्षा सातवीं द्वारा बनाया गया महान देशभक्त  शहीद श्री चंद्रशेखर आजाद जी का चित्र 28/03/2018














बुधवार, 21 मार्च 2018

जाते-जाते




 साहित्यकार पद्मश्री स्व. पंडित रामनारायण उपाध्याय के निमाड़ की इस भूमि के एेसे तपस्वी रचनाकार हैं, जिन्होंने इस विराट सांस्कृतिक संपदा के संरक्षण और उसके विकास में अपने जीवन को एक यज्ञ की तरह होम दिया।

आज उनके परिवारजानों से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ डॉ.श्री  बसंत उपाध्याय जी,डॉ.श्रीमती सुमन चौरे जी,लेखक श्री हेमंत उपाध्याय जी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त हुआ।🙏🙏🙏🙏🙏💐💐💐💐💐


  घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग एल्लोरा महाराष्ट्र से मां सरस्वती जी की मूर्ति लाकर  सहायक अध्यापक श्री सिसोदिया सर जी को सम्मानित किया 20/03/18
 


 अपने  प्रिय छात्र अभिषेक के साथ  जो वर्तमान में कक्षा नौवीं की परीक्षा देकर अपने गांव आया है
  सप्तश्रृंगी माता महाराष्ट्र में अपने अध्यापक साथियों के साथ 18/03/18
  शिर्डी में अपने अध्यापक साथियों के साथ 19/03/18






  एलोरा में अपने शिक्षक साथियों के साथ 19/03/18


  शिर्डी प्रसादालय में
  अपने कुछ छात्रों के साथ भोजन करते हुए
  यादों को सहेजना उद्देश्य है



निमाड़ में इस समय गणगौर महापर्व चल रहा है  इस अवसर पर   ग्राम मातपुर में  धणिया राजा और रणू बाई के साथ चित्र
  एलोरा में आर्यन के साथ20/03/18

  शाला परिसर में लगे पौधों कि सुरक्षा की व्यवस्था करते हुए ,मातपुर 17/03/18



  अध्यापकों के स्थानांतरण आदेश जारी होने पर खुशी मनाते अध्यापक साथी  16/03/18 कालमुखी कॉलोनी में


 22/03/18गौरैया (पासर डोमेस्टिकस) एक पक्षी है जो यूरोप और एशिया में सामान्य रूप से हर जगह पाया जाता है।

  बच्चों आज से तुम्हारी सत्र 2017 18 की वार्षिक परीक्षा  समाप्त हो गई है दो-चार दिन थोड़ी मस्ती कर लो खेल लो घूम लो मामा के यहां घूम आओ  नाना नानी से मिल लो बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त कर लो  थोड़ा आराम कर लो और फिर एक और परीक्षा  में पास होने के लिए   2 अप्रैल 2018 से  एक नई उम्मीद के साथ तैयारी शुरू करते हैं , ढेर सारी शुभकामनाओं  के साथ तुम्हारा मिश्रा सर🙏🙏🙏🙏🙏🙏
 


   मेरा प्रिय छात्र अभिषेक आज मेरे लिए भोजन लेकर आया स्कूल में बहुत-बहुत धन्यवाद 24/03/18
 24/03/18








विधायक जी से मिलकर बच्चों को हुई बेहद ख़ुशी

🇮🇳।।विधायक जी से मिलकर छात्र/   छात्राओं को हुई बेहद ख़ुशी ।।🇮🇳 आज दिनांक 20/02/2018 को शासकीय माध्यमिक शाला मातपुर में खंडवा विधानसभ...

लोकप्रिय पोस्ट