दिनांक -28/10/17 को सुबह 11 बजे से 11:30 तक सीखने के प्रतिफल के विषय में रेडियो में प्रसारण हुआ जो सभी छात्र/छात्राओं को सुनाया गया -कुछ चित्र👇
दिनांक-25/10/2017 जब बच्चों ने एकाएक अपने मिश्रा सर का जन्म दिन मनाया तो बेहद आश्चर्य हुआ। संकुल में मीटिंग होने के कारण स्कूल लगभग 2:30 बजे पहुंचा तो बच्चे ख़ुशी के मारे झूम उठे मानो कई दिनों के बाद उनका शिक्षक,उनका भाई ,उनका दोस्त उनके लिए मिठाई लेकर ,खिलौने लेकर आया हो लेकिन मेरे पास न तो मिठाई थी और न ही खिलौने हाँ उनका प्रेम देखकर हृदयँ का पानी आँखों में था। जैसे ही कार्यालय का दरवाजा खोला तो तेज आवाज (गुब्बारे फूटने की) सुनाई दी और वहीँ मेरे सम्मानीय अतिथि शिक्षक साथी और बच्चे ताली बजा-बजा- कर स्वागत कीया वहीँ सामने रंगोली बनी थी और लिखा था "happy birthday sir" अत्यधिक आश्चर्य तब हुआ जब अपनी टेबल की ओर देखा, बच्चों ने गुड़ की बनी मिठाई से केक बनाया था और मोमबत्ती जल रही थी फूलों से महकता ऑफिस ऐसा लगा मानो सारा नकारात्मक संघर्ष समाप्त हो गया ,शांति ही शांति प्रेम ही प्रेम वो दृश्य मेरे लिए स्वर्ग से कम न था लेकिन कुछ फूल मुरझाये थे सायद मेरा इन्तजार करते-करते वो काफी थक गए थे तो सो गए ।खैर ,बच्चे जैसा चाहते थे जन्म दिन मनाया और बाद में बच्चों ने बताया की सर आपके इंतज़ार में हमारे चेहरे भी मुर्झाए हुए थे जैसे ही आप आये हम सब ख़ुशी से फूल उठे,इतना प्रेम देखकर मेरा हृदयँ भी ख़ुशी से फूल उठा।
आश्चर्यों से भरा ये जन्म दिवस मुझे कुछ सीख भी दे गया वो ये है क़ि- मनुष्य रूपी फूल यदि टूट गया है मुरझा गया है तो हम उस टूटे हुए,मुर्झाए हुए मनुष्य रूपी फूल को पुनः खुशियों से जोड़ सकते हैं फुला सकते है,। वास्तव में बच्चों से मुझे अपार प्रेम मिला है.ईस्वर मुझे शक्ति दे कि मैं उनके लिए बेहतर से भी बेहतर कार्य करसकूँ इस ख़ुशी के पल में हमने ये भी निर्णय लिया है कि हर एक बच्चे के जन्म दिन पर प्रसाद का वितरण होगा और गुलाब जामुन तो खिलाऊंगा ही ,बच्चों को बहुत -बहुत धन्यवाद और ढेर सारा प्रेम।
तुम्हारा- दिलीप मिश्रा मातपुर
कुछ चित्र जो खुशियों के गवाह हैं👇