साईकिल वितरण एवं विदाई समारोह के कुछ चित्र🙏🙏
बड़ों का आशीर्वाद हमें सदमार्ग पर चलने के लिए सदैव प्रेरित करता है।
(स्वर्णिम भविष्य के लिए छात्र/छत्राओं को ढेर सारी शुभकामनाएं)
जाओ-जाओ-जाओ और मेरी दुआ ले जाओ,
ज्ञान की ज्योति से जग में तुम प्रकाश फैलाओ...
राह कठिन हो कभी न रुकना ,काम क्रोध के नीचे न झुकना,
कठिन परिश्रम दृढ़ निश्चय से अपना मार्ग बनाओ ...
हिल मिल कर रहना दुनिया में, प्रेम की बहुत जरूरत है ,
जगह न देना दिल में दुख को जिसमे मां की मूरत है...
संघर्षों के पथ पर चलना ,माता-पिता को कभी न छलना,
भूल न जाना माता-पिता को जब आगे बढ़ जाओ
धर्म जाति में भेद न करना,सबका एक ही दाता है ,
जैसा कर्म है करता प्राणी वैसा ही फल पाता है ...
द्वारा- अध्यापक दिलीप मिश्रा मातपुर lekhaksandesh@gmail.com
दिनांक 26 फरवरी 2018 को शाला में कक्षा छठवीं के छात्र/ छात्राओं को साइकिल वितरित की गई एवं कक्षा आठवीं के छात्र /छात्राओं का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी आदरणीय डॉक्टर शंकर सिंह तोमर जी द्वारा कक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पदक देकर प्रेरित किया गया। इस अवसर पर शासकीय हाई स्कूल मातपुर के प्रभारी प्राचार्य आदरणीय श्री जितेंद्र बघेल जी एवं शिक्षक आदरणीय श्री सीताराम मुवेल जी तथा शाला प्रबंधन समिति के सम्माननीय अध्यक्ष ,सदस्यगण एवं पालकगण उपस्थित थे।
बड़ों का आशीर्वाद हमें सदमार्ग पर चलने के लिए सदैव प्रेरित करता है।
(स्वर्णिम भविष्य के लिए छात्र/छत्राओं को ढेर सारी शुभकामनाएं)
जाओ-जाओ-जाओ और मेरी दुआ ले जाओ,
ज्ञान की ज्योति से जग में तुम प्रकाश फैलाओ...
राह कठिन हो कभी न रुकना ,काम क्रोध के नीचे न झुकना,
कठिन परिश्रम दृढ़ निश्चय से अपना मार्ग बनाओ ...
हिल मिल कर रहना दुनिया में, प्रेम की बहुत जरूरत है ,
जगह न देना दिल में दुख को जिसमे मां की मूरत है...
संघर्षों के पथ पर चलना ,माता-पिता को कभी न छलना,
भूल न जाना माता-पिता को जब आगे बढ़ जाओ
धर्म जाति में भेद न करना,सबका एक ही दाता है ,
जैसा कर्म है करता प्राणी वैसा ही फल पाता है ...
द्वारा- अध्यापक दिलीप मिश्रा मातपुर lekhaksandesh@gmail.com
दिनांक 26 फरवरी 2018 को शाला में कक्षा छठवीं के छात्र/ छात्राओं को साइकिल वितरित की गई एवं कक्षा आठवीं के छात्र /छात्राओं का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी आदरणीय डॉक्टर शंकर सिंह तोमर जी द्वारा कक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पदक देकर प्रेरित किया गया। इस अवसर पर शासकीय हाई स्कूल मातपुर के प्रभारी प्राचार्य आदरणीय श्री जितेंद्र बघेल जी एवं शिक्षक आदरणीय श्री सीताराम मुवेल जी तथा शाला प्रबंधन समिति के सम्माननीय अध्यक्ष ,सदस्यगण एवं पालकगण उपस्थित थे।