गुरुवार, 30 अगस्त 2018

मेरे लिए तो मॉडल मातपुर ही था ,है,रहेगा...धन्यवाद मातपुर,धन्यवाद गुड़ी

...रास्ता है ज़िन्दगी जो थम गए तो कुछ नहीं ...मेरे लिए तो मॉडल मातपुर ही था ,है,रहेगा...हां अब मॉडल हायर सेकण्डरी स्कूल गुड़ीखेड़ा में पहुंच गया हूँ लेकिन सच कहूं तो संस्था बदली है उद्देश्य नहीं...मेरे जीवन का उद्देश्य ही सेवा करना है...नारियल ,अगरवत्ती अपने स्थान पर ठीक हैं ...लेकिन ...वास्तव में मातपुर की माटी का माथे पर तिलक लगाकर कर्तव्य पथ पर चलता रहूँ यही मेरे लिए पूजा है.. भक्ति है...धन्यवाद मातपुर,पिपल्या,कालमुखी के बच्चों का,शिक्षक साथियों का,बड़े बुजर्गों का जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया,सम्मान दियाऔर धन्यवाद मॉडल स्कूल गुड़ीखेड़ा के बच्चों का जिन्होंने हृदय से स्वागत किया..ईश्वर से प्रार्थना  करता हूँ कि सबका कल्याण हो।।आपकी यादों के साथ आपका- मिश्रा 💐💐💐कुछ चित्र मॉडल स्कूल गुड़ी के msmatpur.blogspot.com
 मॉडल स्कूल गुड़ी के बच्चों को कविता सुनाते हुए एवं धन्यवाद देते हुए 04/09/18
 प्रिय छात्र चेतन 11th के जन्म दिन पर फोटो


 कालमुखी संकुल के शिक्षक साथियों के साथ
 अपने प्रिय शिक्षक मित्र मुवेल सर के साथ
 मॉडल स्कूल गुड़ी, ज्ञान सेतु कक्ष में




 मातपुर में

 प्रिय तनू ने कहा सर आपकी सूनी कलाई अच्छी नहीं लगती राखी बांध देती हूं
 सम्मानीय तायड़े सर बच्चों को संबोधित करते हुए
 कालमुखी में शिक्षक साथियों के साथ जन्माष्टमी मानते हुए

बुधवार, 15 अगस्त 2018

स्वतन्त्रता दिवस की यादें 2018

।।स्वतंत्रता दिवस।।शुभकामनाएं।। सांस्कृतिक कार्यक्रम।। नृत्य।।ग्रामीणजनों का अभिनय सहयोग एवं आनन्दमयी उपस्थिति ।। सम्मान।।धन्यवाद।।

आप सभी प्रियजनों को स्वतंत्रता दिवस एवं नागपंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं ।। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शाला में छात्र/छात्राओं ने शानदार  सांस्कृतिक कार्यक्रम (विशेष कर नृत्य और नाटक देहभक्ति गीत,कविता)प्रस्तुत किया साथ ही ग्राम मातपुर के आ.  श्री रूपेश नरवरे  जी , आ.  श्री आशीष ओसवाल जी ने  अपने शानदार अभिनय से और आ. श्री  धनसिंग नरवरे जी , आ. श्री केशरे सिंह तोमर जी  ,आ. श्री अशोक भाई जी ने अपने शानदार श्लोक पाठ, चुट्कुले एवं भाषण , 🎤आ.श्री राजेश राठौर सर द्वारा कार्यक्रम का  शानदार संचालन, तथा शिक्षक साथियों, विद्यर्थियों एवं  ग्रामीणजनों का सहयोग एवं उनकी आनन्दमयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को यादगार से भी यादगार  बना दिया। शानदार बना दिया।इस अवसर पर वार्षिक परीक्षा कक्षा 10 वीं में 86 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अजय पिता श्री नरेन्द्र राठौर, शिवानी पिता श्री सुरेश राठौर, सोनाली पिता श्री भगीरथ पटेल जी के साथ साथ बाल कैबिनेट के प्रधानमंत्री छात्र रामपाल पिता श्री प्रेमसिंग को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री रुखड़ू सिंग जी, सदस्य श्री यसवंत सिंह जी, श्री रामचरण प्रजापति, श्री हुकुम सिंग जी , एवं सम्माननीय शिक्षक साथी श्री जितेंद्र बघेल सर जी  श्री दिनेश सिंदे सर जी, श्री  सीताराम मुवेल सर जी, श्री राजेश सोलंकी सर  जी श्री दुर्गेश कुमुद सर जी, श्री पंडरी सोलंकी सर ,जी श्री महेंद्र सोलंकी सर  जी, श्री प्रवीण चौहान सर ,जी श्री शिवलाल केलकर सर  जी एवं ग्राम मातपुर के वरिष्ठजन विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रिय आकाश,प्रिय अनिल,प्रिय सुनील भाई एवं MDM में  आ.जितेंद्र भाई एवं आ.सरदार सिंग भाई ने विशेष सहयोग किया 💐💐💐हृदयँ से धन्यवाद।।।

मैं पुनः आप सबको  एवं  अपने ग्राम मातपुर के समस्त प्रियजनों को हृदय से प्रणाम करता हूं पुनः स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।। आप सबका प्यार,आशीर्वाद और सहयोग सदैव प्राप्त होता रहे। मातपुर की माटी से निमाड़ की माटी से कितना प्रेम है शब्दों में अभिव्यक्त नहीं कर सकता .........और मातपुर के प्रियजनों ने मुझे इतना प्रेम दिया है कि मैं इस प्रेम को भी शब्दों में अभिव्यक्त नहीं कर सकता ... प्रणाम🙏🙏🙏दुआ🎇🎇 धन्यवाद🚩🚩💐💐💐





























विधायक जी से मिलकर बच्चों को हुई बेहद ख़ुशी

🇮🇳।।विधायक जी से मिलकर छात्र/   छात्राओं को हुई बेहद ख़ुशी ।।🇮🇳 आज दिनांक 20/02/2018 को शासकीय माध्यमिक शाला मातपुर में खंडवा विधानसभ...

लोकप्रिय पोस्ट