चित्र बोलते हैं 🇮🇳
।। कविता।।
जग की तकलीफ़ सुनो
हे गणेश देवा,
सच को लात पड़े
झूंठ खाये मेवा।
बिल्ली को दूध मिले
अम्मा को पानी ,
दादा को ताने मारे
घर की जेठानी,
ऐसी तो पीढ़िया हैं
कौन करे सेवा?
सच को लात पड़े
झूंठ खाये मेवा।
फैशन की दुनियां में
जूझते लोग हैं,
लालच के लड्डुओं से
लगते यहाँ भोग हैं,
स्वार्थ भरी दुनियां है
देख मेरे देवा,
सच को लात पड़े
झूंठ खाये मेवा।
बेटों की चाहत में
बेटियों को मारते,
काम करें बेटियां
बेटों को सवारते,
ऐसी तो ममता है
कलयुग की देवा,
सच को लात पड़े
झूंठ खाये मेवा।
मिट रही है सभ्यता
रो रही है भद्रता,
बढ़ रही समाज में
हीनता अभद्रता,
ऐसी तो करणी है
कलयुग की देवा,
सच को लात पड़े
झूंठ खाये मेवा।
जाति भेद छीन रहा
प्रेम के शृंगार को,
धर्म यहाँ ताक बैठा
तेरे अवतार को,
अब तो अवतार लो
रुक न जाये रेवा,
काम क्रोध मद लोभ
बैर हरलो देवा,
यही मेरी कामना है
सत्य की हो सेवा,
सोने वाले जाग जाओ
कह रहे हैं देवा।
द्वारा- दिलीप मिश्रा मातपुर
lekhaksandesh@gmail.com
आओ दीप जलाएं 05/04/2020🇮🇳🚩🙏
गुड़ी के सम्मानित भाइयो - बहनो और बच्चों को मेरा प्रणाम धन्यवाद 🇮🇳
भाई संगीत आपको भटकने नहीं देगा 🇮🇳
ये केवल केवल स्कूल के बच्चे नहीं अपितु हमारे प्राण भी हैं 🇮🇳
इसे कहते हैं कौमी एकता 🇮🇳
भारत माता की जय 🇮🇳
गणतंत्र दिवस् के अवसर पर स्कूल
गणतंत्र दिवस के अवसर पर
मॉडल स्कूल गुड़ी का सम्मानित पूरा स्टाफ 🙏🥇
ग्राम पंचायत गुड़ी में बच्चों के साथ
भाई मैं मुझे अपनी सेल्फी बहुत अच्छी लगती है 😇😀
मॉडल स्कूल की क्रिकेट टीम संकुल की टीम से जीतने के बाद 🌺🇮🇳🥇 🌺👇
हार्दिक 🇮🇳🌺
Bhai के साथ
यादें
फौजी भाई 🇮🇳🌺
अपने बच्चों के साथ यादगार लम्हें 🇮🇳🌺05/02/2020
अपने प्रिय चेतन के साथ🥇👇
आ. सुरेश सर के साथ 🇮🇳
🇮🇳आर्मी के जवान बड़े भाई manish मिश्रा के साथ और भाभी, भतीजा, बच्चों के साथ यादगार फ़ोटो 🇮🇳🌺
मेरे बच्चे मेरी शान 🇮🇳🥇
संकुल् स्तर पर कबड्डी... मॉडल के बच्चों ने जीत अपने नाम की 🥇
निबंध प्रतियोगिता, वाद- विवाद प्रतियोगिता
उत्कृष्ट विद्यार्थी सम्मान 2020
10/02/2020
मॉडल स्कूल गुड़ी में कार्यरत समस्त सम्मानित शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु स्कूल द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया 🥇🌺🇮🇳🙏
अपने बच्चों के साथ घूमना शानदार अनुभव 🌺🌺🌺
उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 🥇🥇🥇
उत्कृष्ट छात्रों का सम्मान 🥇🥇🥇
बच्चों के साथ 🌺🌺🌺
उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 🥇
बच्चों को खेल सामग्री देते समय एक फ़ोटो ⚽🎾🏐🏏🏓🤾♀⛹🏌♀🤸♀🏌🤸♂
थोड़ा घूमना भी जरूरी है 🎈🎈🎈
कुछ पल् किसान मित्र के साथ
Big B Manish mishra indian army 🇮🇳
होली 2020
https://msmatpur.blogspot.com/2017/03/blog-post_26.htmlI
Date - 25/04/2020
Purani pic