शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

गणतंत्र दिवस की यादें 2021















 

बैठो मत🧎‍♂️ चलना बहुत जरूरी है,
मंजिल मिले या न मिले
घर से निकलना बहुत जरूरी है...🏃‍♂️
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
26/01/2021
।।शाला के गौरव सम्मान से सम्मानित।। 

गुड़ी
Covid19  एस.ओ. पी. का पालन करते हुए शासकीय मॉडल स्कूल गुड़ी में गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। covid 19 के कारण कार्यक्रम में सभी बच्चों को शामिल नहीं किया गया । अभिभावकों की सहमति से केवल 5 उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मान हेतु आमंत्रित किया गया था ।संस्था प्रभारी द्वारा कक्षा 12 वीं के  छात्र राज को एंड्रायड मोबाइल गिफ्ट किया गया तथा 11 वीं की छात्रा अलीना खान को कक्षा 10 वीं में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर 2000 रुपये नगद परुस्कार दिया गया साथ ही कक्षा 12 वीं में 88 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा शिवानी जोशी, कक्षा 11 वीं में 81 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा निशा को एवं कक्षा 9 वीं में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र शशिकांत को शील्ड देकर शाला के गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया ।संस्था में मात्र एक नियमित शिक्षक  कार्यरत है इसके उपरांत भी संस्था द्वारा बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए बेहतर प्रयास किये जा रहे हैं। इस अवसर पर डॉ. श्री आदिल खान, अतिथि शिक्षिका श्रीमती तबस्सुम खान, श्री सुरेश प्रजापति, श्री सुनील दानल श्री बलराम चौधरी , श्री मुरलीधर गिन्नौरे आदि उपस्थित थे।

यादों के लिए कुछ चित्र-

























बैठो मत🧎‍♂️ चलना बहुत जरूरी है,
मंजिल मिले या न मिले
घर से निकलना बहुत जरूरी है...🏃‍♂️🇮🇳🙏


















भटकते हुए संसार में यदि कोई सही रास्ते पर चलने के लिए तैयार है तो मैं उसके साथ चलने के लिए तैयार हूं -💐 दिलीप मिश्रा 
1/12/2021  प्राणायाम – प्राणानामायाम: व्यायाम: आगतिनिर्गतिस्थितिषु विस्तारा:

प्राणों के भीतर आने, बाहर जाने और रुके रहने की दशाओं में विस्तार या दीर्घता ही "प्राणायाम" है।


Pranayama is expanding or extending of inhalation, exhalation and holding of prana.



10/01/2021
विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं🇮🇳

राष्ट्रभाषा के गौरव की
हमने लिखी कहानी है, 
हिंदी हिंदुस्तान की 
विश्व मंच की रानी है।

आसेतु  हिमालय कश्मीर तक
 जन-जन की यह मानी है,
हो समृद्ध जगत गुण गाए 
हमने अब यह ठानी है।

 गांधी,नेहरू,टैगोर ने 
कहा था बात पुरानी है,
 अन्य भाषा है राज्य अगर तो
 हिंदी राजधानी है।

हिंदी के इतिहास में 
कविता भी स्वाभिमानी है, 
भारतवर्ष की संस्कृति की 
हिंदी धन्य निशानी है।

 भारत जब हिंदी में बोला 
अमेरिका,जापान से,
संयुक्त राष्ट्र में मंच मिला 
हिंदी को सम्मान से ।

श्रुति मधुर हिंदी भाषा है 
अमल करो अभिमान से,
 कैसे सीखूं मैं हिंदी ?
पूछेगा अमेरिका हिंदुस्तान से।

भारत की अभिव्यक्ति कर 
संस्कृति का सार सुनाया है,
स्वतंत्रता का दीप जलाकर
 हिंदी ने मान बढ़ाया है ।

गौरवमय  हिंदी की कहानी
 दुनिया सारी जानी है ,
धन-धन हिंदी भाषा
 धन्य धरा की वाणी है।

द्वारा - दिलीप मिश्रा
E-mail - lekhaksandesh@gmail.com
www.msmatpur.blogspot.com




जय हिंद बच्चो🇮🇳जो बेहतर भविष्य के लिए  24 घंटे में 24 दिन के बराबर मेहनत करना जानते हैं या 24 घंटे को 24 दिन में बदलना जानते  हैं समझिए वही गणित   के  जानकार हैं...कहने का अर्थ है कि समय कम है तो व्यवस्थित योजना बनाकर पढ़ें, पाठ्यक्रम को समझे, ब्लूप्रिंट को ध्यान में रखकर पढ़े, प्रश्नबैंक देखें  सभी विषयों को समय दें, बार - बार अभ्यस करें इत्यादि🌞📝📖 बस इतना ही कहूंगा -जिनके अंदर कुछ बेहतर करने,बनने का जुनून होता है na उन्हें सफल होने से दुनियां का कोई भी मानसून रोंक नहीं सकता....📝📖📚🚨✈️👍














 *2020 को अलविदा* 20121 का स्वागत💐

      अपनी तमाम खट्टी-मीठी यादों के साथ 2020अतीत का हिस्सा बनने से चंद कदम दूर है। पुराना जाएगा तो नया आएगा। अब 2021का पदार्पण होगा। आइए नयी ऊर्जा, आशा और उत्साह के साथ इसका स्वागत करें। हर ओर नया और सकारात्मक देखें। सभी चेहरे को नयी नजर से देखें। हर चीज में नयापन तलाशें। नयी प्रेरणा से देखें। नयी आशा से देखें। नयी राह की ओर देखें। नये सपने देखें, मार्ग बनाएं और उस ओर चलना शुरू करें। इच्छाशक्ति को प्रबल करें। सत्य पर भरोसा करें, भरोसे लायक बनें। विश्वास करें, विश्वास जीतें। अपनी गरिमा समझें, दूसरे की अहमियत समझें। 

प्रकृति का विधान ऐसा है कि हर नये में सृजनात्मक संवेदना रची-बसी होती है। नया सौंदर्यबोध होता है। अंधकार के बाद उजाले की तरह, रात के बाद सुबह की तरह,,,

*सभी को,नव वर्ष की शुभकामनाएं*

*विनीत-Mandrai*-🙏🙏




गांव के घर में एक कुंआ था, मैं छोटा था, कुंआ का पानी कम होता तो झिरन दिखती थी, उत्तर दिशा से पानी आता था, आज समझ में आया वो U P का पानी था...















बड़े भाई जी आर्मी 


03/02/2021 
















05/02/2021 बच्चों के साथ बच्चे जैसा , बहुत आनंद आता है ...सारे गमों दूर...🤣





14/02/2021 को किसानों के साथ दाल बाटी...









माह - फरवरी 2021


आज खंडवा के हंडियाखेड़ा के जंगल में ghatya बाबा जी के दरबार में दाल बाटी 27/02/2021 प्रिय बच्चों और साथियों के साथ🚩🙏


























विधायक जी से मिलकर बच्चों को हुई बेहद ख़ुशी

🇮🇳।।विधायक जी से मिलकर छात्र/   छात्राओं को हुई बेहद ख़ुशी ।।🇮🇳 आज दिनांक 20/02/2018 को शासकीय माध्यमिक शाला मातपुर में खंडवा विधानसभ...

लोकप्रिय पोस्ट