आवश्यक सूचना,
भारत सरकार ने कक्षा 1 से 12 वीं तक की सभी पुस्तकें PDF फॉर्मेट में उपलब्ध करा दी हैं । आप अपनी कक्षा अनुसार नीचे दिए गए लिंक से पुस्तकों को डाउनलोड कर सकते हैं । अगर आपके घर में कोई छात्र या रिश्तेदार हैं तो उन्हें यह लिंक अवश्य भेजें ताकि पुस्तकों के अभाव में कोई शिक्षा से वंचित न रहे ।
पुस्तकें डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
COvid19 के कारण बच्चे घर में रहकर ही Online/ 26 DigiLEP whatsapp group / के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं... बच्चों द्वारा नियमित रूप से होमवर्क/ फीडबैक भेजा जा रहा है...
विद्यार्थियों के भेजे गए होम वर्क के कुछ चित्र - दिनांक - 08/07/2021 तक 👇
बहुत बढ़िया मेरे बच्चो आपका परिश्रम आपका भविष्य निर्धारित करेगा, आपके गृह कार्य से मैं स्वयं भी प्रेरित होता हूँ... नियमित रूप से गृह कार्य करते रहें...मुझे उम्मीद है मेरे सभी बच्चे नियमित रूप से पढ़ाई करेंगे, कुछ नई पुस्तकें संस्था को प्राप्त हो गई हैं संस्था में आकर प्राप्त करें...पढ़ाई में कुछ नयापन लाएं इंटरनेट का बेहतर उपयोग कर संबंधित विषय का नोट्स भी तैयार कर सकते हैं... कक्षा 10 वीं विषय सामाजिक विज्ञान की पुरानी पुस्तक के स्थान पर NCERT की नई पुस्तकें अलग- अलग भाग में आईं हैं , पालक गण स्कूल से प्राप्तकरें ,पढ़ाई आदि से संबंधित किसी भी प्रकार की कठिनाई हो तो बेझिझक अपने कक्षा शिक्षक से बात करें, ग्रुप में नियमित रूप से होमवर्क/फीडबैक भेजते रहें...
अंततः यदि आप में अपने लक्ष्य के प्रति लगन है, हौसला है,धैर्य है, त्याग है, तपस्या है, संकल्प है ,नियमितता है तो मेट्रो सिटी में रहने की जरूरत नहीं , आप अपने गांव में रहकर ही (अर्थात कम संसाधन में ही)अपनी तकदीर बदल सकते हैं ...ऐसा मेरा विश्वास है...
बेहतर भविष्य की शुभकामनाओं के साथ- आपका सर⌚🏅📱💻🚨🏘️🚘✈️🙏
II विशेष जानकारी II