शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022

यादों का सफर

#Khandwa सांसद प्रतिनिधि बनने पर आदरणीय डॉ. साहब जी को ढेरों शुभकामनाएँ..25/04/2022🌺🙏



प्रिय छात्रा सुम्बुल कक्षा 6वीं की मेहनत 16/04/2022


यदि बिना अस्त्र शस्त्र के किसी को तड़पा- तड़पा कर, धीरे - धीरे मारना हो तो उसके ह्रदय में रहने वाले को उसके ह्रदय से अलग करदो...💔







👇
मेरी भतीजी, भोपाल की अपनी स्कूल में स्पीच देती हुई 🙏
कन्या पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ 🚩आत्मा में एक अलग ही शांति है 🚩यदि माँ से पुत्र का कुछ मांगने का अधिकार है तो ये अज्ञानी पुत्र बस यही मांगता है-सद्बुद्धि, सदमार्ग और क्षमा 🚩🌺👏 विशेष सहयोग के लिए श्री मुरली भईया जी ,श्री सोलंकी जी, श्री चौधरी सर जी, श्री सुरेश सर जी एवं शाला परिवार को ह्रदय से बहुत -बहुत धन्यवाद 🚩🙏




सबको सफाई बताता रहा
उसके लिए सर झुकाता रहा 
मगर आज खुद पर तरस आ गया
जब हंस हंस के दर्द छुपता रहा...
- दिलीप मिश्रा 

02/04/2022
बेटा तभी तो सही आकार मिलेगा 🌺🚩





30/03/2022

AD25/03/2022




यहाँ सब मौन बैठे हैं
 दरख्तों से गवाही लो,

बहन की लाज बोली 
कलेजा माँ का बोला,

लहू से लाल थी धरती
किसी ने कुछ नहीं बोला...

- दिलीप मिश्रा 15/03/2022

मंजिल दर्द के आखरी चरण में ही मिलती है l

द्वारा - दिलीप मिश्रा 14/03/2022
ज़ख्म गहरा है
भर भी जायेगा
निशान तो रहेगा,

मत मारो उसे
वो ज़ख्मी है,
जीने दो 
इंसान तो रहेगा...

-दिलीप मिश्रा 

20/03/2022 इंदौर 










सम्माननीय सहायक संचालक महोदया एवं आदरणीय श्री गंगराड़े सर द्वारा संस्था का निरीक्षण किया गया 08/03/2022




*प्रांताध्यक्ष भरत पटेल की मुख्यमंत्रीजी से हुई विशेष भेंट*
जबलपुर। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष भाई भरत पटेल के नेतृत्व में प्रदेश के लाडले मुख्यमंत्री माननीय शिवराजसिंह चौहान जी से उनके निवास में विशेष मुलाकात हुई। जिसमें  क्रमोन्नति एवं गुरुजी वरिष्ठता के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। जबलपुर जिला सचिव दीनानाथ चौधरी पटेल ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि माननीय मुख्यमंत्रीजी ने क्रमोन्नति के आदेश शीघ्र जारी करवाने का आश्वासन दिया एवं गुरुजियों की समस्याओं का समाधान बैठकर हल करने को कहा है। ध्यातव्य हो कि मध्यप्रदेश के अध्यापकों का 2018 में नवीन शिक्षक संवर्ग में संविलियन होने के बाद वरिष्ठता एवं क्रमोन्नति के संबंध में काफी दिक्कतें आ रही हैं। प्रांताध्यक्ष भरत पटेल ने बार -बार इस संबंध में शासन के जिम्मेदार अधिकारियों से मुलाक़ात कर इस समस्या का समाधान करने का प्रयास किया है। अंततः आज इस संबंध में निर्णायक परामर्श के बाद माननीय मुख्यमंत्री जी ने अध्यापक -शिक्षक संवर्ग के क्रमोन्नति के आदेश कराने का आश्वासन दिया है। 
प्रतिनिधि मंडल में प्रांतीय महासचिव गोविंद बिसेन ,महासचिव राकेश पटेल ,जबलपुर संभागाध्यक्ष डीके विश्वकर्मा ,मध्यप्रदेश के समस्त  संभागाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिला संगठन जबलपुर के जिलाध्यक्ष शिवकुमार चौबे ,जिला संयोजक सोमा चौधरी -देवेंद्र राजपूत ,जिला संगठन मंत्री संतोष मेहरा जिला पदाधिकारी आरपी मिश्रा ,अशोक पटेल ,एवं विवेक तिवारी ,जेएस नागवंशी ,शरद शुक्ला ,चंद्रभान कौरव ,के के साहू ,रश्मि विश्वकर्मा , आशा कश्यप ,नारायण पड़वार , दिनेश पटेल ,शिवराम पटेल ,अमोल सिंह राजपूत ,रामप्रताप चक्रवर्ती , द्वारका राजक ,आशीष उपाध्याय , निशा उपाध्याय ,गुलाबधर बढ़गैंया ,अजय दुबे ,संदीप सोनी ,खरगराम पटेल ,अमृत यादव , नरेंद्र उईके ,डॉ अश्विनी कुमार ,अनिल मेहरा ,ब्रजेश ठाकुर आदि एवं जिले के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया है।

द्वारा💐साभार व्हाट्सप ग्रुप आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ🙏


संघर्ष,समर्पण, तपस्या... आदरणीय भरत भाई जी के साथ यादें ✌️🙏



सच तो ये है कि आप सब विद्यार्थी और शिक्षक  ही मेरे प्रेरणा स्त्रोत हैं... मुझ छोटे से शिक्षक के प्रति जब आप अपनी निर्मल भावनाएं अभिव्यक्त करते हैं तो हृदय गदगद हो जाता है और फिर और बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरणा प्राप्त होती है, मैं अपने सभी विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य के लिए  शुभकामनाएं देता हूँ👏हाँ एक बात और मेरे बच्चों की जो मुझे मेरे  सर ने सिखाया था वो नहीं कर पाया शायद अकेला था या फिर कहूँ किसी कारण से परेशान था, शिकायत नहीं है लेकिन कुछ लोग समझ न सके,  फिर भी मैं समझता हूं कि शायद मैं ही मूर्ख हूँ, मुझमें ही कमी है खैर मैं सुधर जाऊंगा... माफ कर देना मेरे बच्चो मेरे सम्मानित शिक्षकों मैं अपनी क्षमता का 25% भी न दे सका फिर भी आप सबने मुझे सराहा ,मैं कोशिश करूंगा कि सदैव समाज के हित में लगा रहूँ l अच्छा एक बात हमेशा सोचता हूँ या कहूँ की इस बात पर यकीन करता हूँ कि किसी व्यक्ति में कमी है तो उसकी कमी को उजागर करके ,उसकी कमी को दूर नहीं किया जा सकता यदि आप उसकी सराहना करदें तो बहुत संभावना है कि वह उस कमी को मिटा देगा 📖क्षमा की आशा के साथ आपका बेढंगा सा मिश्रा 👏🚨✈️ थैंक्स काजल बिटिया📖✌️

यादें 07/03/2022

मेरा स्टॉफ, मेरे विद्यार्थी ही मेरा परिवार है...


ये बच्चे ही हैं जो हमें बच्चा बनाये रखते हैं...उम्र कुछ भी हो बचपन का मन होना चाहिए क्योंकि बचपन का मन ही निर्मल होता है🕺



यादें जो मुझे प्रेरित करती हैं
मेरा यारा 
MY BIG B 
कभी कभी लोग मुझे समझ नहीं पाते क्योंकि एक विशेष बात है कि घर में कभी स्कूल जैसे नहीं रहता  और स्कूल में कभी घर जैसे नहीं रहता ...
 
GACC Indore प्रांगण का चित्र मेरे ....बेनजीर, शालिनी (BDO) स्व.जूलियस (पू.रेंजर),गणेश  (असिस्टेंट प्रोफेसर राज. विज्ञान), गिरिराज (CEO) ,मिश्रा (शिक्षक) तुषार (असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी ) तुषार फ़ोटो खींच रहा है और एक हैं मालवीय जी शिक्षक ही ... कभी सोचा नहीं था कि हम सब यहाँ तक पहुंचेगे...🙏
 हम तीनो भाई 

मेरे परम आदरणीय  साहब, जिनके लिए बस एक शब्द 🌺आदर्श🙏



भइया, भाभी मैं और मेरा शाला परिवार


MY BIG B Kolkata
City in West Bengal से #इंडियन_आर्मी 🇮🇳🙏

अंकुर अभियान🌱
आदरणीय श्री जगदीश भाई जी के विदाई कार्यक्रम का चित्र यादें

07/03/2022

 👉फिजूलखर्ची के साथ - साथ यदि हम फिजूल की बातों पर भी नियंत्रण करलें तो जीवन फिजूल नहीं जाएगा👏

📜डायरी के आखरी  पन्नों का बेहद ही दुःखद अंत हुआ...

📜दोस्तो एक बात कहनी थी आप किसी को कुछ मत दीजिए चलेगा बस किसी के प्रति कम से कम अच्छी भावना रखें, सच कहता हूं दुश्मनी से अच्छी दोस्ती  है, आपकी अच्छी भावना किसी बुरे  को भी अच्छा बना सकती है🙏आपका अज्ञानी मिश्रा📜✌️ 

अंततः एक बात कहूँ जॉब छोड़कर हरिद्वार जाने का मन था पर मेरे सपने मुझे सोने नहीं देते A@D आपका ऐसे ही साथ बना रहा तो तकदीर और तस्वीर दोनो बदल दूंगा 📖✌️🚨🛫

अच्छा एक बात मेरी किसी बात को कभी व्यक्तिगत ,नकारात्मक रूप से मत लेना दोस्तों मेरा शौक है  ,कॉमेडी, मिमिक्री, आस्था है भजन हारमोनियम और जीवन है कविता, शायरी🤣🙏📜दोस्तो चलते - चलते दुआओं में याद रखना🕺Nojoto में मम्मी के लिए लिखी चिट्टी  लिंक में क्लिक करके👇जरूर सुनियेगा @lekhaksandesh🙏🥰 जय हिंद मिलते हैं🇮🇳🙏



          

🐦🙏

ऐसा कोई दिन नहीं जिस दिन मेरी कलम न चली हो अर्थ कुछ भी हो सकता है लेकिन अनर्थ कुछ भी नहीं📜🎹🎤🤔🎼

एक पुरानी रचना ... 

प्रेम बहुत ही सरलता से हो जाता है लेकिन प्रेम को सदैव बनाए रखना अत्यधिक कठिन सा प्रतीत होता है जो निभा लेते हैं वो बिना मंदिर,मस्जिद,गुरुद्वारे, गिरिजाघर जाए भी मोक्ष को प्राप्त होते हैं क्योंकि यदि पवित्र है तो प्रेम है और जो पवित्र है वही साक्षात ब्रम्ह है🕉️🌻


09/03/2022 दोस्तों के साथ 🙏

🏨मकान तो रीवा , इंदौर , भोपाल सिटी में हैँ लेकिन🏡 घर केवल एक ही है और वो है गाँव में... बहुत याद आती है 🧳

घर के द्वार में छोटा सा मंदिर बन रहा है 🏡

घर का आँगन 🏡




दोस्त के साथ नद्दी मा 13 मार्च 2022


AD 14/03/2022
आदरणीय मंडल अध्यक्ष गुड़ी को जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं🎂15/03/2022

20/03/2022 इंदौर ❤️

वो भारत रत्न हैँ,लेकिन बोलते बहुत कम  हैँ वो कौन  हैँ?❤️



सेल्फी 🤣12/04/2022
25/04/2022👇


विधायक जी से मिलकर बच्चों को हुई बेहद ख़ुशी

🇮🇳।।विधायक जी से मिलकर छात्र/   छात्राओं को हुई बेहद ख़ुशी ।।🇮🇳 आज दिनांक 20/02/2018 को शासकीय माध्यमिक शाला मातपुर में खंडवा विधानसभ...

लोकप्रिय पोस्ट