शनिवार, 30 अप्रैल 2022

उपलब्धि

ll टॉप 10 विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों का किया गया सम्मान ll

गुड़ी l शासकीय मॉडल स्कूल गुड़ी में शिक्षकों की कमी के बावजूद बोर्ड परीक्षा परिणाम 10 वीं का 93% और 12 वीं का 96% रहा l कक्षा 10 वीं में महिमा जोशी 93% तमन्ना 87% शिवानी 86% भूमिका 86% निशा 85% अश्विनी 82%पूजा 80% साक्षी 80% कुमकुम 75% अनुष्का ने 74% अंक प्राप्त किया तथा कक्षा 12 वीं में अलिना खान 88% काजल राठौर 85% सोनू 79% विकास 78% जय 78%पायल 76% मेहजबीन 76%अंकिता 76% सलोनी 75%प्रिया ने 75%अंक प्राप्त किया l कक्षा 9 वीं में ओम भावसार 85%एवं कक्षा 11 वीं में शशिकांत 82% अंक प्राप्त कर शाला में प्रथम स्थान प्राप्त किया l टॉप टेन विद्यार्थियों एवं शिक्षकगण को प्रेरक पुस्तकें और सील्ड देकर सम्मनित किया गया तथा बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई l
इस अवसर पर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री देवेंद्र मणिक सर डॉ श्री आदिल खान श्री महावीर जोशी श्रीमती नाहीद खान श्रीमती सोजर मणिक मैम कविता माने मैम श्रीमती तबस्सुम खान मैम श्री स्वप्नेश सोनी सर श्री सुरेश प्रजापति सर श्री बलराम चौधरी सर श्री गोरेलाल सोलंकी सर श्री मुरलीधर
 गिन्नोरे जी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे l

   23/05/2022 खंडवा पत्रिका 🙏



विधायक जी से मिलकर बच्चों को हुई बेहद ख़ुशी

🇮🇳।।विधायक जी से मिलकर छात्र/   छात्राओं को हुई बेहद ख़ुशी ।।🇮🇳 आज दिनांक 20/02/2018 को शासकीय माध्यमिक शाला मातपुर में खंडवा विधानसभ...

लोकप्रिय पोस्ट