मंगलवार, 30 अगस्त 2022

परिवर्तन



संस्था में माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी एवं राज्य मंत्री जी स्कूल शिक्षा विभाग का हार्दिक -हार्दिक स्वागत है...✍️


शिक्षक दिवस कार्यक्रम में नहीं पहुँच पाया था...मेरा उपहार सभाल कर रखे थे...स्नेह देखकर हर्षित हूँ ...खूब तरक्की करो मेरे प्रिय बच्चो... #चेतन #मतिन #श्रेयांश #अरसान #अरुण #भाई_सुखदेव जी और सभी विद्यार्थी #Gudi_Khandwa 🎊♥️

27/10/2022

भाई बहन का स्नेह 🎊भाई दूज 🎊
भाई बहन का स्नेह 🎊 भाई दूज 🎊

मुरली भइया जी के साथ...
उमर के साथ...




किसान सबकुछ सहन कर लेते हैं... ✍️
26/10/2022

अरुण के साथ 25/10/2022 माँ नर्मदा जी में... 🚩

इंदौर का अपना घर...लक्ष्मी जी की कृपा और बड़ो का आशीर्वाद बना रहे 🙏🚩

24/10/2022


21/10/2022


20/10/2022


दर्द लिखता हूँ दर्द गाता हूँ
आज अपनी व्यथा सुनाता हूँ...


तेरी गलियों में गुल खिलते रहें
मैं तो काँटो से गुज़र जाता हूँ...


ये तड़प होगी क़्या किसी में कभी
नाम सुनते ही तड़प जाता हूँ...


जख़्म में जबसे नमक छिड़का है
और ज्यादा मुस्कुराता हूँ...


हाँ, बुरा कहा था तुझे लेकिन
  मैं तो ख़ुद में ही तुझको पाता हूँ...


रूह की बातें छुपा लेते हैं लोग 
मैं खुलेआम ख़लिश बताता हूँ...


जबसे एहसास हुआ ख़्वाब है तू
  अश्क़ में डूबकर सो जाता हूँ...

~ दिलीप मिश्रा
30/09/22


हैरान हो जाता हूँ... पता नहीं किसने रखा लेकिन जेब से निकला... यकीन है कोई मस्ती करने वाला प्रिय विद्यार्थी का ही किया धरा होगा... और मुझे पता भी नहीं चला...कल पता करता हूँ 😂😂😂30/09/22.. 🍫✍️



चित्र में चरित्र का 
 मित्र में पवित्र का
पीढ़ियों में पितृ का 
जिंदगी और मौत का 
क़्या रहस्य है? बता 
राज़ खोजता हूँ मैं...

 जिंदगी है जिंदगी
 मृत्यु नई जिंदगी
 वक्त के प्रहार से
हर कोई छला गया
छोड़कर चला गया 
   ताज,सोचता हूँ मैं...

~दिलीप मिश्रा ✍️


शिक्षक दिवस  2022 की  यादें ✍️
रातभर फिर कल नहीं सोया
 दर्द बेहिसाब था नहीं रोया,
अपनी उम्मीद से ये कहता रहा
हौसला अब भी मैं नहीं खोया
~दिलीप मिश्रा ✍️

विधायक जी से मिलकर बच्चों को हुई बेहद ख़ुशी

🇮🇳।।विधायक जी से मिलकर छात्र/   छात्राओं को हुई बेहद ख़ुशी ।।🇮🇳 आज दिनांक 20/02/2018 को शासकीय माध्यमिक शाला मातपुर में खंडवा विधानसभ...

लोकप्रिय पोस्ट