12/01/2024
*सिरमौर l* राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शासकीय सी एम राइज उत्कृष्ट विद्यालय सिरमौर में शिक्षक श्री शिवसाहय साकेत जी के मार्गदर्शन में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत में स्वामी विवेकनंद जी को याद किया गया तथा रेडियो के माध्यम से विद्यार्थियों को उनके अमृत वचन सुनाए गए साथ ही माँ सरस्वती जी का पूजन किया गया एवं विद्यालय, जिला एवं संभाग स्तर की विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कार वितरित कर प्रेरित किया गया l इस अवसर पर श्रीमान विकास खंड शिक्षा अधिकारी महोदय जी ,संस्था के प्राचार्य महोदय श्री रजनीश मिश्रा जी, अधिमान्य पत्रकार श्री धर्मेन्द्र पाण्डेय जी, श्री राजेश्वर ओझा सर जी श्री राजेश तिवारी सर जी एवं श्रीमती रक्षा केशरिया मैडम जी ने विद्यार्थियों को नियमित योग करने एवं वार्षिक परीक्षा एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया | विद्यालय में पदस्थ उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं वाह भाई वाह के फेम कवि दिलीप मिश्रा ने अपनी कविताओं के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रेरक संदेश दिया तथा संस्कृत निबंध, श्लोक प्रतियोगिता में व्यक्तिगत रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को श्रीमदभागवतगीता और सामान्य ज्ञान की पुस्तक प्रदान कर प्रेरित किया l कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री महेश पांडे सर जी एवं श्रीमती अमिता शर्मा मैम जी ने आभार प्रकट किया l इस अवसर पर संस्था में कार्यरत समस्त सम्मानित शिक्षकगण , सम्मानित अभिभावकगण एवं प्यारे विद्यार्थीगण उपस्थित थे l