आप सबके स्नेह, प्रेरणा और आशीर्वाद से आज दिनांक 24/03/2023 को Shemaroo Tv कार्यक्रम "वाह भाई वाह " में आदरणीय शैलेन्द्र लोढ़ा जी के साथ मेरा पहला एपिसोड प्रसारित हुआ ✍️ बहुत - बहुत धन्यवाद 🚩
आपके स्नेह और आशीर्वाद का प्रतिफल है
IIT INDORE काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम ✍️
वरिष्ठ साहित्य साधकों का पुनः आशीर्वाद प्राप्त हुआ ✍️
24/03/2023
बताते हुए आनंदित भी हो रहा हूँ और भावुक भी - अपने विद्यार्थियों के प्यार से, बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से, मित्रों के साथ से Shemaroo Tv कार्यक्रम वाह भाई वाह दो एपिसोड की शूटिंग मुंबई में संपन्न हुई l आपसबका स्नेह बना रहे l आ. शैलेश लोढ़ा जी (तारक मेहता ) shemaroo Tv टीम के प्रति आभार ✍️
शिक्षक एवं कवि दिलीप मिश्रा की मुंबई में शैलेश लोढ़ा जी (तारक मेहता ) के साथ शूटिंग
इंदौर (महू) l नेशनल टेलीविज़न शेमारु का लोकप्रिय कार्यक्रम वाह भाई वाह के लिए एक्टर कवि शैलेश लोढ़ा जी ( तारक मेहता) के साथ मुंबई में सी एम राइज शास.मॉडल स्कूल महू, इंदौर के कवि दिलीप मिश्रा के दो एपिसोड कि शूटिंग 15 मार्च को संपन्न हुई l कार्यक्रम का प्रसारण शीघ्र ही
शेमारु टी. वी. पर किया जाएगा l
श्री मिश्रा मूलतः रीवा मध्यप्रदेश के हैं
साहित्य, शिक्षा और समाज सेवा के प्रति समर्पित रहते हैं l खंडवा में शिक्षक रहते हुए कलेक्टर द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान प्राप्त कर चुके हैं l
श्री मिश्रा की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार के प्राचार्य श्री मनोज सोहनी एच एम श्री मुख़्तार अहमद खान शिक्षक श्री विवेक जैन श्री हरेंद्र सिंह तोमर श्री अनिल अहिरवार "अबीर "श्री योगेंद्र पवार श्री गजेश शर्मा श्रीमती आरधना राजनेकर श्रीमती अंजना सिंह ठाकुर श्रीमती स्मृति गाँगुली श्रीमती भरती वर्मा श्रीमती दीपा वैष्णव श्रीमती दीपा यादव पूजा जैन श्रीमती रोशनी जैन श्रीमती स्वेता सौंदत्तीकर श्रीमती श्रुती शर्मा डोली मैम श्री अनमोल उपाध्याय श्री नीरज सर श्री निर्भय सर एवं विद्यार्थियों सहित सभी ने बधाई दी l
मैं ताजमहल में नहीं और ना ही किसी के दिमाग़ में रहना चाहता हूँ,बड़ा दिल हो तो रख लेना
मैं सबके दिल में ही रहना चाहता हूँ ✍️♥️
IIT INDORE
हैप्पी रंगपंचमी दोस्तों के साथ 🎊
नीयत ठीक है तो तबीयत को ठीक होना ही पड़ेगा ✍️IIT INDORE में विशेष कार्यक्रम 🎤
कवि मित्र श्री अनिल अहिरवार "अबीर " के साथ ♥️
मिश्रा के क़्या गहने हैं? इतने सारे भाई हैं, इतनी सारी बहने हैं ✍️हैप्पी होली 🎊07/03/23 04/03/23
*होली के पावन पर्व और महिला दिवस पर टेपा सम्मेलन का आयोजन*
काव्य मंजूषा साहित्य वल्लरी महू इकाई के तत्वाधान में टेपा सम्मेलन का आयोजन वरिष्ठ कवि श्री सुरेश अष्ठाना के निज निवास पर आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का आधार स्तंभ संयोजन कवि श्री विनोद गुर्जर का रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन और वंदना से हुआ ।
इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ.रेखा मंडलोई का सम्मान सभी वरिष्ठ साहित्यकारों द्वारा आपके द्वारा साहित्य के क्षेत्र में बिशेष उपलब्धियों पर संस्था प्रमुख द्वारा किया गया एवं उपस्थित महिला दिवस पर साथ ही साथ अन्य उपस्थित कवयित्रीयों का सम्मान निशा अस्थाना एवं मंगला गुर्जर ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया। टेपा सम्मेलन के शुरूआती क्षण सदैव स्मरणीय रहेंगे जब सभी कवियों ने परंपरागत टोपी धारण कर एक दूसरे के भाल पर गुलाल लगा गले मिल होली की शुकाकामनायें प्रेषित कीं।
कार्यक्रम का सफल संचालन इंदौर से पधारे कवि जितेन्द्र राज और कवि पवन जोशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी कवियों ने हास्य व्यंग और महिला शक्ति के सम्मान में होली के उत्सव और महिला दिवस को काव्य की विविध शैलियों से अपनी - अपनी रचनाओं द्वारा अभिव्यक्त किया।
कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले कवि डॉ विमल कुमार सक्सैना, पवन जोशी,
सुखप्रीत सिंह "सुखी ",यश कौशल, अनुरुद्ध कुशवाहा, अनिल अहिरवार, पायल परदेशी , भगवान दास "तरंग"
रमेश जैन "राही", राज लक्ष्मी मोहंती, दिलीप मिश्रा, रविन्द्र पंवार, राजेश शर्मा, दीपक जैसवानी उपस्थित रहें।
अंत में संस्था अध्यक्ष सुरेश चंद्र अस्थाना द्वारा पधारे सभी कवि भूषणों का आभार व्यक्त किया।
एक ईश्वर ही हैं जो बाहर नहीं भीतर देखते हैं अर्थात आपके मन, मस्तिष्क, ह्रदय और आत्मा का भाव क़्या है?शरीर रूपी वस्त्र बदले जा सकते हैं आत्मा नहीं 🚩
अखिल भारतीय साहित्य परिषद की काव्यगोष्ठी आयोजित
-------------------------------------------------------------------------
महू। अखिल भारतीय साहित्य परिषद की महू इकाई द्वारा शिवाजी की जयंती के उपलक्ष में मासिक काव्यगोष्ठी कवि मनोज बजाज के निवास पर आयोजित की गई। इस गोष्ठी के संयोजक कवि राधेश्याम गोयल ने सर्वप्रथम सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस गोष्ठी में उपस्थित महू इकाई के अध्यक्ष कवि विनोद सिंह गुर्जर, डाॅ. विमल कुमार सक्सेना, कवि सुखप्रीत सिंह 'सुखी', कवि पवन कुमार जोशी 'अनबन', कवि दिलीप मिश्रा, कवि अनिल अहिरवार, कवि अनिरूद्ध कुशवाह, कवि राजेश पाटीदार, कवि भगवानदास 'तरंग', कवि राधेश्याम गोयल, कवि मनोज बजाज ने भारतमाता व शिवाजी को काव्यात्मक रूप में एक से बढ़कर एक शब्दांजलि अर्पित करते हुए सुंदर प्रस्तुतियाँ दी। अंत में आभार अध्यक्ष विनोद सिंह गुर्जर ने व्यक्त कर काव्यगोष्ठी का विधिवत समापन किया।
बड़े साहित्य साधकों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ... ✍️
अम्बेडकर नगर महू म.प्र.:-दिनाकं २०/०२/२०२३ अखिल भारतिय विराट कवि सम्मेलन और महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में महाप्रसादी का शानदार आयोजन वीर मारूति नगर की जय भोले सेवा समिति के द्वारा
किया जिसका संचालन कवि जितेंद्र राज ने बड़े चुटीले अंदाज में किया कवि सम्मेलन में गीत, गजल, आध्यात्मिक,हास्य,वीर रस और पैरोडी की बरसात हुई। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन आयोजक श्री प्रकाश शिंदे,श्री भरत सिंह सोलंकी सोमानी बंधु श्री अमित कहार सहित समिति के सदस्यों और कवियों के द्वारा किया गया फिर सरस्वती वंदना कवि पवन जोशी रामगढ़ के बाद बतौर प्रथम शायर यश कौशल ने प्यार मुहब्बत की बेहतरीन शायरी का जलवा बिखेरा, फिर कवि दिलीप मिश्रा (मॉडल स्कूल महूगांव) पदस्थ शिक्षक ने अपनी कविता में संस्कार की झलकियां प्रस्तुत की।
फिर शिक्षिका और ओज की कवयित्री मिनाक्षी यादव जी ने बेटी पर अपनी कालजई रचना पढ़ कर समाज में संदेश स्थापित किया जो श्रोताओं द्वारा खूब सराही गई।
फिर कवि अनिरुद्ध कुशवाहा ने शानदार मुक्तक पढ़ कर श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी।
फिर कार्यक्रम के संयोजक कवि पवन जोशी रामगढ़ ने हास्य के माध्यम से खूब हंसाया।
उसके बाद महू के जाने माने शायर डा.विमल सक्सेना जी ने गजल और हजल पढ़ कर माहौल रूमानी कर दिया,उनके बाद आए (वाह भाई वाह)फेम हास्य के जादूगर कवि सुखप्रीत सिंह सुखी ने मां और पत्नी पर शानदार कविता पाठ किया। फिर महू अखिल भारतीय साहित्य परिषद के अध्यक्ष गीतकार विनोद सिंह गुर्जर ने राम पर गीत पढ़ कर पुरा पांडाल राम मयी कर दिया।
फिर आज के कार्यक्रम का संचालन कर रहे कवि जितेंद्र राज ने मेवाड़ राजस्थान पर शानदार कविता पढ़ी और आज के कार्यक्रम में राष्ट्रीय कवि ओज के हस्ताक्षर रूपसिंह हाड़ा बतौर अतिथि देशभक्ति के शानदार कविता के माध्यम से श्रोताओं में जोश का प्रवाह किया।
कार्यक्रम के अंत में जय भोले समिति की तरफ से कवि पवन जोशी रामगढ़ ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।