प्रेरणा प्रशिक्षण,सम्मा.DEO महोदय खंडवा श्री पी. एस. सोलंकी सर,अति. जिला परियोजना समन्वयक महोदय श्री मंडलोई सर ,BRCC महोदय श्री भंगाले सर ,BEO महोदय श्री लाड़ सर , नोडल अधि.महोदय श्री शेख सर, प्रशिक्षक महोदय श्री बड़ोले सर,श्रीमती अग्रवाल मैम,श्रीमती नामदेव मैम एवं साथियों को ह्रदय से धन्यवाद 🙏
जय श्री दादा जी, आज श्री दादा जी का दर्शन करना बहुत जरुरी था🚩 10 वर्ष पहले आज ही की तारीख थी जब खंडवा आया था और सरकारी मास्टर बना था,10 वर्ष कैसे बीत गए पता ही नहीं चला कुछ समय के लिए इंदौर गया अब फिर बुला लिए हैं खंडवा लगता है कुछ छूट गया था खंडवा में, जय श्री दादा जी 🚩🙏 💞
07/07/2023 मेरे विद्यार्थी ही मेरी शान हैं, मॉडल स्कूल के विद्यार्थी आज मिलने आए तो ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा... मुझे अपने विद्यार्थियों पर गर्व है विद्यार्थियों का स्नेह मेरे लिए प्रेरणा का कार्य करता है,खूब तरक्की करो बच्चो 🚨✈️
जय श्री दादा जी🚩
मेरे गुरुवर मेरे देवता राह बताने आ जाओ 🚩
दिनांक 18/06/2023 को इंदौर में आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन में अपनी सहभागिता देने वालों की सूची :
कवियित्री श्रीमती राजलक्ष्मी मोहंती - सरस्वती वंदना (गीत व कविता)
डॉ प्रभु शंकर दुबे (सिंगर)- देवा हो देवा..गणेश वंदना सामूहिक गान।
श्रीमती लक्ष्मी दुबे (सिंगर)
कवियित्री सुरभि शुक्ला (गीत व कविता)
सतीश जी (सिंगर)
कवि दशरथ ठाकुर (बांसुरी वादक एवं कविता)
सत्य प्रकाश चौहान (सिंगर)
कवियित्री आशा मानधन्या इंदौर
श्री महेन्द्र कुंदनानी (सिंगर)
कवियित्री अर्चना पंडित, इन्दौर
श्री नारायण लालवानी जी (सिंगर)
कवि भगवान दास तरंग, हास्य कविता
श्री जया लालवानी जी (सिंगर)
कवि अनिल अहिरवार, (कविता)
श्री नीरज सिन्हा जी (सिंगर)
कवि दिलीप मिश्रा जी (कविता)
श्रीमती नीरू सिन्हा जी (सिंगर)
कवि सुखप्रीत सिंह "सुखी "
श्रीमती चंदा कुंडेलवाल (सिंगर)
कवि अनिरूद्ध कुशवाहा, (कविता)
मास्टर वंश गुर्जर (सिंगर)
कवयित्री प्रीति धीरज जैन, इंदौर
श्री अनुराग तिवारी (सिंगर)
कवि सुरेश चंद्र अस्थाना जी
कवि सपना cp साहू, "स्वप्निल" (संचालन)
श्री सुशील जैन जी, (गीत)
कवि विनोद सिंह गुर्जर (संयोजक)
श्री मनोज सोनवनिया (सिंगर)
श्री धीरज जैन (सिंगर)
श्रीमती मंगला गुर्जर (सिंगर)
अतिरिक्त काव्य पाठ में (यदि उपस्थिति हों तो बुलावें l खाना शुल्क के बाद आ सकते हैं। -
१) राधेश्याम गोयल
२) दीपक जैसवानी
३) संध्या मिश्रा, मयूरी
अतिरिक्त विधा गायन में-
१)विनोद सिंह
२) सपना साहू
३) सुरभि शुक्ला
नोट : -
-------
अतिरिक्त परिजनों में श्रोता रूपेण -
१) श्री सचिन राणा
२) श्रीमती विद्या राणा
३) मिसेज सुखप्रीत सिंह
जय श्री सियाराम बाबा जी 🚩