शनिवार, 26 अगस्त 2017

मिल बाँचें मध्यप्रदेश कार्यक्रम -26/08/17

आज दिनांक 26/08/2017 को माध्यमिक शाला मातपुर में मिल बाँचें मध्यप्रदेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि आदरणीय डॉ.श्री बसंत उपाध्याय जी , SMC अध्यक्ष आदरणीय श्री रुखडु सिंग जी,SMC सदस्य आदरणीय श्री यशवंत सिंह तोमर जी अ.शिक्षक आदरणीय श्री राजेश राठोर जी एवं शाला प्रभारी दिलीप मिश्रा ने छात्र/छात्राओं से विभिन्न विषयों पर चर्चा की तथा मार्गदर्शन प्रदान किया।
              आज ऋषिपंचमी होने के कारण आदरणीय डॉ. श्री उपाध्याय जी ने भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों के प्रणेता सप्त ऋषियोँ के सम्बन्ध में चर्चा की तथा छात्रों को भारतीय संस्कृति और संस्कारों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।

  

चित्र👉
छात्रों से चर्चा करते हुए केंद्रीय विद्यालय खंडवा की छात्रा कु. ऋषिता उपाध्याय 👇





आदरणीय डॉ. श्री बसंत उपाध्याय जी को तिलक लगाकर स्वागत करते हुए शाला प्रभारी दिलीप मिश्रा👇
आदरणीय डॉ. श्री बसंत उपाध्याय जी से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए शाला प्रभारी दिलीप मिश्रा👇
छात्रों को तिलक लगाते हुए शाला प्रभारी दिलीप मिश्रा👇

छात्रों को जानकारी देते हुए आदरणीय श्री उपाध्याय जी👇
कार्यालय MS मतपुर में SMC सदस्यगण से चर्चा करते हुए डॉ. श्री बसंत उपाध्याय जी👇

शुक्रवार, 25 अगस्त 2017

अध्यात्म का अर्थ


माध्यमिक शाला मातपुर में बच्चों के  प्रिय देवता  श्री गणेश  जी की स्थापना के चित्र👉💐🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹







मंगलवार, 15 अगस्त 2017

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर



शासकीय माध्यमिक शाला मतपुर के छात्र गणेश पिता श्री रामचरण कक्षा 8 वीं द्वारा बनाया गया भारत माता का चित्र 👉

                           🌹🌹🌹🌹🌹🌹
 नितिन पिता श्री सुरेश कक्षा 7 वीं द्वारा बनाया गया चित्र 👉
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹



आज दिनांक 15/08/2017, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शास. माध्य. शाला मतपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा शाला प्रभारी दिलीप मिश्रा द्वारा कक्षा 10 वीं की वार्षिक परीक्षा 2016-17 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर छात्रा कु.शिवानी पिता श्री शरद राठोर ग्राम मतपुर, 
कु.स्वाती पिता श्री भगीरथ पटेल ग्राम मतपुर 
 एवं कु. रीना पिता श्री शिवरात ग्राम पिपल्या को, पारितोषिक  राशि एवं सफलता का प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया तथा उज्जवल भविष्य के लिए  प्रेरित किया साथ ही 
सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले M. S. Matpur के छात्र-  छत्राओं को भी उपहार देकर प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर ग्राम मातपुर के जनप्रतिनिधि श्री हुकुम सिंग, शाला प्रबंधन समिति M.S. मतपुर के वर्तमान अध्यक्ष श्री रुखडु सिंग, सदस्य श्री यशवंत सिंह पूर्व SMC अध्यक्ष श्री रामचरण, श्री राजेश राठोर,श्री उमेन सिंग,श्री हौसिलाल, श्री जीतेन्द्र,श्री भजन सिंग एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।🌹💐


 वार्षिक परीक्षा सत्र 2016-17  कक्षा 10 वीं में प्रथम श्रेणी प्राप्त छात्रा कु. रीना पिता श्री शिवरात जी का माध्यमिक शाला मातपुर में सम्मान💐💐💐👉

वार्षिक परीक्षा सत्र 2016-17  कक्षा 10 वीं में प्रथम श्रेणी प्राप्त छात्रा कु. शिवानी पिता श्री शरद राठौर जी का माध्यमिक शाला मातपुर में सम्मान💐💐💐👉

वार्षिक परीक्षा सत्र 2016-17  कक्षा 10 वीं में प्रथम श्रेणी
प्राप्त छात्रा कु. स्वाती पिता श्री भगीरथ पटेल जी का  माध्यमिक शाला मातपुर में सम्मान..पारितोषिक प्राप्त करते हुए छात्रा कु. स्वाती की बहन छात्रा कु. सोनाली💐💐💐👉









विधायक जी से मिलकर बच्चों को हुई बेहद ख़ुशी

🇮🇳।।विधायक जी से मिलकर छात्र/   छात्राओं को हुई बेहद ख़ुशी ।।🇮🇳 आज दिनांक 20/02/2018 को शासकीय माध्यमिक शाला मातपुर में खंडवा विधानसभ...

लोकप्रिय पोस्ट