शनिवार, 26 अगस्त 2017

मिल बाँचें मध्यप्रदेश कार्यक्रम -26/08/17

आज दिनांक 26/08/2017 को माध्यमिक शाला मातपुर में मिल बाँचें मध्यप्रदेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि आदरणीय डॉ.श्री बसंत उपाध्याय जी , SMC अध्यक्ष आदरणीय श्री रुखडु सिंग जी,SMC सदस्य आदरणीय श्री यशवंत सिंह तोमर जी अ.शिक्षक आदरणीय श्री राजेश राठोर जी एवं शाला प्रभारी दिलीप मिश्रा ने छात्र/छात्राओं से विभिन्न विषयों पर चर्चा की तथा मार्गदर्शन प्रदान किया।
              आज ऋषिपंचमी होने के कारण आदरणीय डॉ. श्री उपाध्याय जी ने भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों के प्रणेता सप्त ऋषियोँ के सम्बन्ध में चर्चा की तथा छात्रों को भारतीय संस्कृति और संस्कारों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।

  

चित्र👉
छात्रों से चर्चा करते हुए केंद्रीय विद्यालय खंडवा की छात्रा कु. ऋषिता उपाध्याय 👇





आदरणीय डॉ. श्री बसंत उपाध्याय जी को तिलक लगाकर स्वागत करते हुए शाला प्रभारी दिलीप मिश्रा👇
आदरणीय डॉ. श्री बसंत उपाध्याय जी से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए शाला प्रभारी दिलीप मिश्रा👇
छात्रों को तिलक लगाते हुए शाला प्रभारी दिलीप मिश्रा👇

छात्रों को जानकारी देते हुए आदरणीय श्री उपाध्याय जी👇
कार्यालय MS मतपुर में SMC सदस्यगण से चर्चा करते हुए डॉ. श्री बसंत उपाध्याय जी👇

कोई टिप्पणी नहीं:

विधायक जी से मिलकर बच्चों को हुई बेहद ख़ुशी

🇮🇳।।विधायक जी से मिलकर छात्र/   छात्राओं को हुई बेहद ख़ुशी ।।🇮🇳 आज दिनांक 20/02/2018 को शासकीय माध्यमिक शाला मातपुर में खंडवा विधानसभ...

लोकप्रिय पोस्ट