प्रतिभा पर्व २०१७ के अंतिम दिवस के अवसर पर आज दिनांक ०७/१२/१७ को शाला में बाल सभा अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती जी की पूजा ,वंदना के साथ हुआ ,प्रधानाध्यापक दिलीप मिश्रा मातपुर द्वारा तिलक लगाकर अतिथि गण का स्वागत किया गया इसी क्रम में छात्र /छात्राओं द्वारा गीत ,कविता ,भजन आदि प्रस्तुत किया गया .... रंगोली,कहानी चित्रकला ,भाषण , खेल इत्यादि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले १०९ छात्र/छात्राओं को सम्मानीय जनप्रतिनिधियों एवं सम्मानीय शिक्षकों द्वारा प्रमाण पात्र के साथ अन्य पारितोषिक देकर सम्मानित एवं प्रेरित किया गया /
विशेष बात यह है कि कुछ छात्रों ने कबाड़ की वस्तुओं से पवन चक्की (श्याम पिता श्री नेपाल सिंह द्वारा ),कूलर (राजपाल पिता श्री मोहन द्वारा ),रेल गाड़ी का ऐसा मॉडल बनाया गया (सतीश पिता श्री शांतिलाल द्वारा) (बिना शिक्षक के विशेष मार्गदर्शन के ) की सब देखकर हैरान हो गए.... उनकी फोटो हम जरूर आपतक भेजेंगे / इस अवसर पर सम्मानीय श्री उत्तम चंद लाड़ जी ,डॉ श्री बसंत उपाध्याय जी , जनप्रतिनिधि श्री हुकुमसिंह जी ,smc अध्यक्ष श्री रुखड़ू सिंह जी ,smc के पूर्व अध्यक्ष श्री रामचरण जी ,श्री शरद राठौर जी ,श्री यशवंत सिंह जी,श्री उमेन सिंह जी,श्री अशोक जी ,श्री भगीरथ जी ,श्री भजन सिंह जी ,श्री ज्ञान सिंह जी,श्री दुले सिंह जी ,श्री भोपाल सिंह जी ,श्री जयराम जी ,श्री जितेंद्र जी श्री दीपक जी ,श्री मुकेश जी श्री मोहन जी ,श्री रामबाबू मिश्रा जी एवं शिक्षक साथी जनशिक्षक महोदय श्री जितेंद्र सिंह धाकड़ जी ,श्री अरुण रावत जी(वरिष्ठ अध्यापक )hss संकुल कालमुखी , श्री सीताराम मुवेल जी ,श्री जितेंद्र बघेल जी (प्रभारी प्राचार्य hs मातपुर ) श्री प्रवीण चौहान जी ,श्री राजेश राठौर जी श्री महेंद्र सोलंकी जी के साथ छात्रों के पालक उपस्थित थे ,उपस्थित जनों एवं छात्र/छात्राओं को मिठाई वितरित कर कर्यक्रम का समापन किया गया तथा विशेष भोजन कराया गया /
कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश राठौर जी द्वारा किया गया एवं आभार प्रधानाध्यापक दिलीप मिश्रा मातपुर ने माना/ यादें /कुछ चित्र👇🙏🙏🙏
आज दिनांक 05/12/2017 को प्रतिभा पर्व के प्रथम दिवस के अवसर पर कुछ चित्र👇
आमंत्रण पत्र👇
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें