शनिवार, 22 सितंबर 2018

आभार💐💐💐

 आदर्श शिक्षक, प्रेरणास्त्रोत,मार्गदर्शक,सुख-दुख में मित्र की तरह साथ देने वाले,मिलनसार व्यक्तित्व, सहज सुंदर व्यवहार ,कठिन परिस्थितियों में पार लगाने वाले परम पूज्य गुरुवर  श्री नरेश पाल सर प्राथमिक शाला डोंगरगांव के प्रति आभार प्रकट करते हुए💐💐💐





कालमुखी कॉलोनी में सम्माननीय रावत सर जी के घर में गणेश जी की आरती  का दृश्य 23/09/18


गणेश जी को विदा करते हुए 💐💐मातृशक्ति
 गणेश जी को विदा करते हुए  सम्मानीय शिक्षक साथी
 सम्माननीय रावतसर एवं भाभी जी
 सम्माननीय खेड़े सर एवं भाभी जी ,साथ में परी बिटिया
 सम्माननीय बघेल सर एवं मुवेल  सर के साथ

 काल मुखी की पवित्र कावेरी तट पर गणेश जी की आरती करते हुए
 भजन करते हुए
 पवित्र कावेरी तट पर श्री गणेश जी







 काल मुखी कॉलोनी के प्राण आदरणीय दादाजी के साथ एक सुंदर चित्र

 माध्यमिक शाला माधोपुर में आदरणीय पटेल बाबू जी एवं आदरणीय खेड़े सर जी का स्वागत करते हुए आदरणीय श्री पंडरी सर एवं आदरणीय श्री राठौर सर ,साथ में है शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री रुखड़ू सिंह जी 22/09/18
22/09/18 को भारी बारिश के चलते बच्चों से मिलने स्कूल लेट पहुंचा ,छुट्टी हो चुकी थी स्कूल की लेकिन कुछ बच्चों को पता चला ज़ी स्कूल में सर लोग आए हैं तो बच्चे अपना ढेर सारा प्यार लेकर मिलने आए तो हमने भी देर नही की और हृदय से अपने लगा लिया।। कई बच्चों के फोन भी आए हृदय से आशीर्वाद है और कोशिश करूंगा कि जब भी समय मिलेगा तो मिलने जरूर आया करूंगा,,💐💐
कलमुखी संकुल में साथियों से मिलने जल्दी -जल्दी में  बिना किसी पूर्व योजना के पहुंचा इस कारण कई साथियों से मिल नही पाया,क्षमा चाहते हुए जिनसे बहुत जल्दी ही मिलूंगा , जो साथी मिले उनके प्रति  आभार प्रकट करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ💐💐 आप सब का प्रेम आशीर्वाद बना रहे💐💐

































चलते चलते एक्स सेल्फी बच्चों के साथ
कालमुखी आऊं और अपने प्रेरणा स्त्रोत वरिष्ठ पत्रकार बड़े भाई आदरणीय श्री सुभाष गुप्ता जी से न मिलूं ऐसा हो नही सकता,💐💐💐💐






💐💐 सुबह सुबह माला लेकर पहुंच गया मुवेल  सर के पास सर बोले यह क्या है? अभी तो नहाया नहीं हूं और आप माला ले आए हो और माला मुझे क्यों पहना रहे हो भगवान को पहनाओ तो मैंने मन ही मन कहा ""गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु देवो  महेश्वरा: साक्षात परमब्रम्ह तस्मै श्री गुरुवे नमः 💐💐और गुरुदेव  के प्रति आभार प्रकट करने का अवसर प्राप्त हुआ आपका आशीर्वाद मिलता रहे💐💐

💐💐💐 कालमुखी कॉलोनी के दादा जी ने आज कहा मिश्रा जी बहुत सारी यादें छोड़े जा रहे हो और गले से लगा लिया दादा को बारंबार प्रणाम दादा जी का आशीर्वाद बना रहे



बचपना तो मेरे अंदर बहुत ज्यादा है और बच्चों के प्रति प्रेम बहुत ही ज्यादा है ।बच्चे मुझे बहुत जल्दी आकर्षित कर लेते हैं, एक पंक्ति लिखी थी बच्चों के लिए की
हो भविष्य तुम भारत के
भगवान तुम ही में बसता है ,
मैं भी बालक बन जाता हूं
जब बालक कोई हंसता है...



विधायक जी से मिलकर बच्चों को हुई बेहद ख़ुशी

🇮🇳।।विधायक जी से मिलकर छात्र/   छात्राओं को हुई बेहद ख़ुशी ।।🇮🇳 आज दिनांक 20/02/2018 को शासकीय माध्यमिक शाला मातपुर में खंडवा विधानसभ...

लोकप्रिय पोस्ट