बुधवार, 19 सितंबर 2018

यादें गुरु सम्मान समारोह मॉडल हरसूद

।।यादें।।गुरु सम्मान समारोह।।  गुरुजनों के प्रति  कृतज्ञ हूँ ।। आज़ाद अध्यापक संघ ब्लॉक इकाई हरसूद द्वारा।। मॉडल स्कूल हरसूद में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में आजाद अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष परम आदरणीय श्री भरत पटेल जी जबलपुर। संभागीयअध्यक्ष श्री गोविंद विसेन जी एवं खंडवा जिला ब्लॉक इकाई के साथ श्री शिवनाथ प्रसाद मिश्र जी जिलाध्यक्ष, श्री भीमा शंकर पटेल जी संगठन मंत्री ,श्री विकास सरमण्डल जी श्री साकिर खान जी ब्लॉक अध्यक्ष हरसूद, श्री नीतिराज सिंह जी  ,श्री नयन सिंह जलसिंगोद जी ब्लॉक अध्यक्ष खंडवा ,श्री तुलसी कुशवाह जी एवं अन्य अध्यापक साथीगण की गरिमामयी उपस्थिति को एवं महान देशभक्त अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद जी को नमन करते हुए   केवल इतना ही कहूंगा की आदरणीय श्री भारत भाई जी 🙏 'हम आप के प्रति कृतज्ञ हैं, ऋणी हैं और इसके बदले हमें जब भी कभी अवसर आएगा, अवश्य ही सेवा करेंगे।'पुनः सभी आज़ाद अध्यापक साथियो को प्रणाम एवं हृदय से धन्यवाद ।आपका ऋणी- दिलीप मिश्रा मातपुर🙏🙏💐💐 msmatpur.blogspot.com











कोई टिप्पणी नहीं:

विधायक जी से मिलकर बच्चों को हुई बेहद ख़ुशी

🇮🇳।।विधायक जी से मिलकर छात्र/   छात्राओं को हुई बेहद ख़ुशी ।।🇮🇳 आज दिनांक 20/02/2018 को शासकीय माध्यमिक शाला मातपुर में खंडवा विधानसभ...

लोकप्रिय पोस्ट