मंगलवार, 19 जून 2018

मातपुर। विश्व योग दिवस 2018-19


आज दिनांक 21/06/2018 को विश्व योग दिवस  पर ग्राम मातपुर की माध्यमिक शाला एवं हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा योग किया गया इस अवसर पर हाई स्कूल मातपुर के प्रभारी प्राचार्य श्री जितेंद्र बघेल जी शिक्षक श्री दिनेश शिंदे जी श्री सीताराम मुवेल जी श्रीमती लक्ष्मी ढाकसिया जी दिलीप मिश्रा एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।
 










 






        दिनांक 18/06/18 को   ग्राम पंचायत मातपुर की माध्यमिक शाला में प्रभारी प्रधान पाठक दिलीप मिश्रा द्वारा छात्र छात्राओं को पुस्तकें वितरित  की गई एवं लर्निंग आउटकम्स  आधारित गतिविधियों के कार्ड पोस्टर वितरित कर बच्चों को नियमित स्कूल आने और  हिंदी गणित विषय पर विशेष ध्यान देने को कहा तथा 21 जून  को शाला में  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा जिसमें बच्चों के साथ ही जनप्रतिनिधि एवं पालकगण भी उपस्थित रहेंगे।  इस वर्ष शासन द्वारा जिले की समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में दक्षता उन्नयन हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है इस क्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खंडवा में हिंदी और गणित विषय के लिए  शिक्षकों को चार चरणों में प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।














कोई टिप्पणी नहीं:

विधायक जी से मिलकर बच्चों को हुई बेहद ख़ुशी

🇮🇳।।विधायक जी से मिलकर छात्र/   छात्राओं को हुई बेहद ख़ुशी ।।🇮🇳 आज दिनांक 20/02/2018 को शासकीय माध्यमिक शाला मातपुर में खंडवा विधानसभ...

लोकप्रिय पोस्ट