30/06/2018"स्कूल में बच्चों ने किया मतदान चुना अपना प्रधानमंत्री "
जो कुछ भी है सब आपकी प्रेरणा और आशीर्वाद का प्रतिफल है ,आपके आत्मविश्वास और आपकी ऊर्जा केवल चित्र में ही नहीं अपितु आपके जीवन में भी देखने को मिलती है और यहीं से हमें आत्मविश्वास यहीं से हमें ऊर्जा प्राप्त होती है। चित्र में खंडवा ब्लॉक के श्रीमान बीआरसीसी महोदय हमारे परम आदरणीय श्री राजेश भंगाले जी💐💐💐
मतदान करते हुए छात्र
मतगणना की प्रक्रिया से अवगत कराते हुए छात्रा निकिता
मतगणना की प्रक्रिया से अवगत कराते हुए छात्रा निकिता
मतगणना करते हुए
माध्यमिक शाला मातपुर में बाल कैबिनेट के गठन हेतु शाला में कुल दर्ज 109 बच्चों में से 101 बच्चों ने विधिवत मतदान किया एवं छात्र रामपाल पिता श्री प्रेमसिंग कक्षा 8वीं को बच्चों ने अपना प्रधानमंत्री चुना।
----------------------------------------
चुनाव परिणाम-
1- सपना-पप्पू सिंग 8वीं ने
08 वोट प्राप्त किया ।
2-अभिषेक- हौसिलाल,8वीं ने 26वोट प्राप्त किया।
3- निकिता-उमेन सिंग, 8वीं ने
30 वोट प्राप्त किया ।
4- रामपाल -प्रेमसिंग,8वीं ने 37
वोट प्राप्त किया।
स्कूल की ओर से रामपाल के साथ-साथ सभी बच्चों
को उज्जवल भविष्य के लिए शुभ कामनाएँ🚩🚩🚩चित्र में रामपाल पिता श्री प्रेम सिंह कक्षा 8वीं
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
।।नीति आयोग दिल्ली से आई टीम ने किया कालमुखी क्षेत्र की पंचायतों स्कूलों आंगनबाड़ियों एवं अस्पतालों का निरीक्षण।। ग्राम पंचायत कालमुखी में नीति आयोग दिल्ली की टीम से बात करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी एवं विधायक प्रतिनिधि आदरणीय श्री पंकज गुप्ता जी
आज का दिन गुरुवार और दिनांक 28/06/2018 सदैव याद रहेंगे क्योंकि आज ग्राम पंचायत मातपुर में नीति आयोग दिल्ली की टीम आई... जब टीम से हमारी मिडिल स्कूल मातपुर की चर्चा हो रही थी तो हमारे प्रेरणा स्त्रोत हमारे मार्गदर्शक और सदैव हम सब का सहयोग करने वाले खंडवा ब्लॉक के बी.आर.सी.सी. महोदय जी परम आदरणीय श्री राजेश भंगाले जी प्रभारी BEO रह चुके परम आदरणीय श्री दिलीप कर्पे जी ,सीएसी परम आदरणीय श्री महेश जमरे जी सीएसी परम आदरणीय श्री जितेंद्र धाकड़ जी एवं ग्रामीणजनों द्वारा स्कूल की प्रशंसा की गई तो दिल्ली की टीम ने कहा कि हम मिलना चाहते हैं उस शिक्षक से उनकी इच्छा अनुसार मैं भी उपस्थित हुआ टीम ने मुझसे पूछा कि आपका क्वालिफिकेशन क्या है तो मैंने भी उनको बड़ी विनम्रता से बताया कि मैंने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन , पॉलिटिकल साइंस और समाजशास्त्र में m.a. एवं बी. एड. किया है साथ ही मैंने पत्रकारिता में बैचलर डिग्री भी प्राप्त की है तो उन्होंने पूछा कि आपने कंप्यूटर में क्या किया है तो मैंने कहा कंप्यूटर में मैंने डिप्लोमा किया है इसी तरह उन्होंने पूछा कि आप स्कूल में बच्चों को किस प्रकार से पढ़ाते हैं तो मैंने बताया कि मैं लैपटॉप का उपयोग करता हूँ उन्होंने इंटरनेट पर आने वाले खर्चे के बारे में पूछा मैंने बताया लगभग 300 से ₹400 खर्च होता है जो मैं स्वयं व्यय करता हूं और जब भी समय मिलता है या फिर मैं ऑफिस में कोई काम कर रहा होता हूं तो लैपटॉप में कुछ ज्ञानवर्धक वीडियो लगा देता हूं बच्चे देखते हैं इस प्रकार से एक नयापन कर रहा हूं और सबसे बड़ी विशेषता यह है की इससे बच्चे स्कूल ज्यादा आते हैं ।शाला में एक शिक्षक होते हुए भी शाला में समय सारणीअनुसार पूरा काम होता है और इसमें सबसे बड़ा सहयोग बच्चों का है।ग्राम मातपुर के सहयोगी साथियों का हैं।नीति आयोग की टीम ने जब कहा कि सर के लिए तालियां बजाइए तो ग्रामीण जनों ने तालियां बजाई हृदय गदगद हो गया मन ही मन में एक प्रेरणा का नया भाव जागृत हुआ बहुत सुखद पल था और निश्चित मानिए हमारा प्रयास रहता है कि बच्चे के शैक्षणिक स्तर में दिन-प्रतिदिन सुधार हो। मैं हृदय से नीति आयोग दिल्ली की टीम को धन्यवाद देता हूँ जिनकी प्रेरणा प्राप्त हुई अपने स्कूल के बच्चों को धन्यवाद देता हूँ ग्राम मातपुर ,पिपल्या एवं कालमुखी के लोगों को धन्यवाद देता हूं अपने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को धन्यवाद देता हूं अपने अध्यापक साथियों को धन्यवाद देता हूं,अपने सहयोगी प्रेरणास्त्रोत मार्गदर्शक एवं वरिष्ठ पत्रकार बंधु परम आदरणीय श्री शुभाष गुप्ता जी परम आदरणीय श्री शशिकांत पंडित जी को धन्यवाद देता हूँ जिनसे सदैव प्रेरणा प्राप्त हुई।
अंत में प्रसिद्ध रचनाकार श्री रामावतार त्यागी जी की पंक्तियों के साथ अपनी बात खत्म करना चाहूंगा
।।तन समर्पित मन समर्पित और यह जीवन समर्पित चाहता हूं देश की माटी तुझे कुछ और भी दूं... चाहता हूं मातपुर की माटी तुझे कुछ और भी दूं ।।
बहुत-बहुत धन्यवाद आपका प्यार और आपकी प्रेरणा सदैव प्राप्त होती रहे🙏🙏🙏🚩🚩🚩
चित्र मेंआदरणीय BRCC महोदय जी Bps कालमुखी में
नीति आयोग दिल्ली से आई टीम के साथ बैठक
मिडिल स्कूल मातपुर का चित्र
मतदान करते हुए छात्र
मतगणना की प्रक्रिया से अवगत कराते हुए छात्रा निकिता
मतगणना की प्रक्रिया से अवगत कराते हुए छात्रा निकिता
मतगणना करते हुए
माध्यमिक शाला मातपुर में बाल कैबिनेट के गठन हेतु शाला में कुल दर्ज 109 बच्चों में से 101 बच्चों ने विधिवत मतदान किया एवं छात्र रामपाल पिता श्री प्रेमसिंग कक्षा 8वीं को बच्चों ने अपना प्रधानमंत्री चुना।
----------------------------------------
चुनाव परिणाम-
1- सपना-पप्पू सिंग 8वीं ने
08 वोट प्राप्त किया ।
2-अभिषेक- हौसिलाल,8वीं ने 26वोट प्राप्त किया।
3- निकिता-उमेन सिंग, 8वीं ने
30 वोट प्राप्त किया ।
4- रामपाल -प्रेमसिंग,8वीं ने 37
वोट प्राप्त किया।
स्कूल की ओर से रामपाल के साथ-साथ सभी बच्चों
को उज्जवल भविष्य के लिए शुभ कामनाएँ🚩🚩🚩चित्र में रामपाल पिता श्री प्रेम सिंह कक्षा 8वीं
बाल कैबिनेट के गठन हेतु शाला में कुल दर्ज 109 बच्चों में से 101 बच्चों ने विधिवत मतदान किया एवं छात्र रामपाल पिता श्री प्रेमसिंग कक्षा 8वीं को बच्चों ने अपना प्रधानमंत्री चुना।
अधिक चित्र देखने के लिये क्लिक करें👇 msmatpur.blogspot.com
स्कूल की ओर से छात्र रामपाल के साथ-साथ सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभ कामनाएँ🚩🚩🚩
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
।।नीति आयोग दिल्ली से आई टीम ने किया कालमुखी क्षेत्र की पंचायतों स्कूलों आंगनबाड़ियों एवं अस्पतालों का निरीक्षण।। ग्राम पंचायत कालमुखी में नीति आयोग दिल्ली की टीम से बात करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी एवं विधायक प्रतिनिधि आदरणीय श्री पंकज गुप्ता जी
आज का दिन गुरुवार और दिनांक 28/06/2018 सदैव याद रहेंगे क्योंकि आज ग्राम पंचायत मातपुर में नीति आयोग दिल्ली की टीम आई... जब टीम से हमारी मिडिल स्कूल मातपुर की चर्चा हो रही थी तो हमारे प्रेरणा स्त्रोत हमारे मार्गदर्शक और सदैव हम सब का सहयोग करने वाले खंडवा ब्लॉक के बी.आर.सी.सी. महोदय जी परम आदरणीय श्री राजेश भंगाले जी प्रभारी BEO रह चुके परम आदरणीय श्री दिलीप कर्पे जी ,सीएसी परम आदरणीय श्री महेश जमरे जी सीएसी परम आदरणीय श्री जितेंद्र धाकड़ जी एवं ग्रामीणजनों द्वारा स्कूल की प्रशंसा की गई तो दिल्ली की टीम ने कहा कि हम मिलना चाहते हैं उस शिक्षक से उनकी इच्छा अनुसार मैं भी उपस्थित हुआ टीम ने मुझसे पूछा कि आपका क्वालिफिकेशन क्या है तो मैंने भी उनको बड़ी विनम्रता से बताया कि मैंने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन , पॉलिटिकल साइंस और समाजशास्त्र में m.a. एवं बी. एड. किया है साथ ही मैंने पत्रकारिता में बैचलर डिग्री भी प्राप्त की है तो उन्होंने पूछा कि आपने कंप्यूटर में क्या किया है तो मैंने कहा कंप्यूटर में मैंने डिप्लोमा किया है इसी तरह उन्होंने पूछा कि आप स्कूल में बच्चों को किस प्रकार से पढ़ाते हैं तो मैंने बताया कि मैं लैपटॉप का उपयोग करता हूँ उन्होंने इंटरनेट पर आने वाले खर्चे के बारे में पूछा मैंने बताया लगभग 300 से ₹400 खर्च होता है जो मैं स्वयं व्यय करता हूं और जब भी समय मिलता है या फिर मैं ऑफिस में कोई काम कर रहा होता हूं तो लैपटॉप में कुछ ज्ञानवर्धक वीडियो लगा देता हूं बच्चे देखते हैं इस प्रकार से एक नयापन कर रहा हूं और सबसे बड़ी विशेषता यह है की इससे बच्चे स्कूल ज्यादा आते हैं ।शाला में एक शिक्षक होते हुए भी शाला में समय सारणीअनुसार पूरा काम होता है और इसमें सबसे बड़ा सहयोग बच्चों का है।ग्राम मातपुर के सहयोगी साथियों का हैं।नीति आयोग की टीम ने जब कहा कि सर के लिए तालियां बजाइए तो ग्रामीण जनों ने तालियां बजाई हृदय गदगद हो गया मन ही मन में एक प्रेरणा का नया भाव जागृत हुआ बहुत सुखद पल था और निश्चित मानिए हमारा प्रयास रहता है कि बच्चे के शैक्षणिक स्तर में दिन-प्रतिदिन सुधार हो। मैं हृदय से नीति आयोग दिल्ली की टीम को धन्यवाद देता हूँ जिनकी प्रेरणा प्राप्त हुई अपने स्कूल के बच्चों को धन्यवाद देता हूँ ग्राम मातपुर ,पिपल्या एवं कालमुखी के लोगों को धन्यवाद देता हूं अपने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को धन्यवाद देता हूं अपने अध्यापक साथियों को धन्यवाद देता हूं,अपने सहयोगी प्रेरणास्त्रोत मार्गदर्शक एवं वरिष्ठ पत्रकार बंधु परम आदरणीय श्री शुभाष गुप्ता जी परम आदरणीय श्री शशिकांत पंडित जी को धन्यवाद देता हूँ जिनसे सदैव प्रेरणा प्राप्त हुई।
अंत में प्रसिद्ध रचनाकार श्री रामावतार त्यागी जी की पंक्तियों के साथ अपनी बात खत्म करना चाहूंगा
।।तन समर्पित मन समर्पित और यह जीवन समर्पित चाहता हूं देश की माटी तुझे कुछ और भी दूं... चाहता हूं मातपुर की माटी तुझे कुछ और भी दूं ।।
बहुत-बहुत धन्यवाद आपका प्यार और आपकी प्रेरणा सदैव प्राप्त होती रहे🙏🙏🙏🚩🚩🚩
नीति आयोग दिल्ली से आई टीम के साथ बैठक
मिडिल स्कूल मातपुर का चित्र
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें