बुधवार, 4 जुलाई 2018

साक्षरता केंद्र ग्राम पंचायत मातपुर की फोटो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें...


दिनांक 06/08/2018
।।सामाजिक समस्याएं ।। समस्याओं का हल ।। सामाजिक न्याय एवं समता पर नवसाक्षर बहनों से  चाय के साथ विशेष चर्चा।।

किसी से कम नहीं नारी धीर होती है... सभ्यता संस्कारों की रीढ़ होती है... 💐💐💐 

























अब आप असाक्षर  नही हो बल्कि साक्षर हो क्योंकि अक्षर आपके साथ हैं 21/07/18





संगीत का आनंद ही कुछ और है
 बाल सभा मे उपस्थित  असाक्षर  बहने 21/07/18


 चाय का आनंद




नवसाक्षर बहनों से चर्चा करते हुए (साक्षरता का महत्व बताते हुए)💐💐💐💐18/07/18









 स्वदेश में प्रकाशित प्रेरणादायी विचार सुनते हुए छात्र💐प्रार्थना सभा में💐



💐💐💐💐💐  💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
"असाक्षर का हस्ताक्षर "


आपको अंगूठा नहीं लगाना है बल्कि हस्ताक्षर करना है। " असाक्षर का हस्ताक्षर...
[4/7, 18:44] 🚨: कालमुखी
 प्रशासन की मंशा अनुरूप समीपस्थ ग्राम मातपुर में विगत दिनों से ग्राम की शासकीय माध्यमिक शाला में प्रभारी प्रधान पाठक द्वारा असाक्षर ग्रामीणों को साक्षर बनाने के लिए विशेष कक्षाएं लगाना आरंभ कर दी है अतिरिक्त समय में सुबह शाम एक-एक घंटे लगाई जा रही इस क्लास में और असाक्षर ग्रामीण अच्छी रुचि लेने लगे हैं , प्रथम दिवस 7 ग्रामीण जिनमें तीन महिलाएं और पुरुष स्कूल पहुंचे, जिन्हें प्रधान पाठक द्वारा स्वयं के खर्चे से पेन ,डायरी ,उपलब्ध कराई गई 50 वर्ष से ऊपर उम्र के ग्रामीणों को हस्ताक्षर करवाना सिखाने के अलावा लैपटॉप के माध्यम से सामान्य ज्ञान के तहत रुचि अनुसार जानकारियां दी जा रही है श्री मिश्रा द्वारा ऐसे लोगों को स्कूल के लिएप्रेरित करने  स्वयं चायपान की व्यवस्था भी की गई है, स्मरण रहे पूर्व में यह कार्य पंचायत स्तर से नियुक्त किए गए प्रेरकों द्वारा किया जाता था किंतु विगत समय उन्हें हटा दिया गया है साथ ही  साक्षरता का प्रतिशत अन्य जिलों की अपेक्षा खंडवा जिले में काफी गिरा हुआ है और इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए कलेक्टर महोदय ने विगत दिवस बैठक में शिक्षकों को  इसके लिए कुछ और बेहतर कर, उचित परिणाम देने हेतु निर्देशित किया था,
04/07/18💐











कोई टिप्पणी नहीं:

विधायक जी से मिलकर बच्चों को हुई बेहद ख़ुशी

🇮🇳।।विधायक जी से मिलकर छात्र/   छात्राओं को हुई बेहद ख़ुशी ।।🇮🇳 आज दिनांक 20/02/2018 को शासकीय माध्यमिक शाला मातपुर में खंडवा विधानसभ...

लोकप्रिय पोस्ट