मंगलवार, 24 अप्रैल 2018

कालमुखी,खंडवा (म.प्र.) से राष्ट्रपति भवन तक


                                                       
                                            परम आदरणीय श्री शिशिर उपाध्याय जी की कलम से👇
निमाड़ लोक -संस्कृति न्यास के संस्थापक अध्यक्ष , निमाड़ के लोक संस्कृति पुरुष पद्मश्री पण्डित रामनारायण उपाध्याय की जन्म शताब्दी समारोह की पूर्णाहुति 20 मई 2018 को उनके ग्रह ग्राम कालमुखी जिला खण्डवा में होगी ।
न्यास के सचिव हेमन्त उपाध्याय ने बताया कि अष्टम लोक संस्कृति  सम्मान समारोह में 2016 से 2018 तक के गणगौर सम्मान एवं सिंगाजी सम्मान । वर्ष 2016 का गणगौर सम्मान निमाड़ी लोक वार्ताओं पर शोध करने वाली डॉ श्रीमती मीना साकल्ले ( इंदौर) को , 2017 का सम्मान निमाड़ी लोक कवि श्री महेश साकल्ले ( साटकुर- काटकुर) एवम 2018 का सम्मान लोक कवि गीतकार दीपक पगारे सनावद को प्रदान किया जाएगा ।इसी प्रकार 2016 का सिंगाजी सम्मान खण्डवा के वरिष्ठ समाज सेवी एवं नट निमाड़ संस्था के जनक श्री शरद जैन एवम हिन्दू बाल सेवा सदन की अध्यक्ष श्रीमती वीणा जैन को संयुक्त रूप से दिया जाएगा।  वर्ष 2017 का सिंगाजी सम्मान नैनो टेक्नोलॉजी में लिम्का बुक और गोल्डन बुक में रिकॉर्ड दर्ज करवाने वाले कवि श्री अशोक गर्ग 'असर" खरगोन को एवम वर्ष 2018 का सिंगाजी सम्मान हिंदी साहित्य के वरिष्ठ कवि ,व्यंग्यकार एवं गीतकार इंदौर को सम्मान
प्रदान किये जाएगा ।।
इस प्रसंग पर गाँव की उन महिलाओं और पुरुषों को भी सम्मानित किया जाएगा जो निमाड़ी लोक संस्कृति के उत्थान में निरन्तर सक्रीय हैं ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक साहित्य के अध्येता डॉ पूरण सहगल मनासा करेंगे , मुख्य अतिथि पद का निर्वाह हिन्दी साहित्य के विद्वान , लोक संस्कृति विज्ञ डॉ प्रोफेसर शैलेन्द्र शर्मा कुलानुशासक ,  विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन एवम मुख्य पद का दायित्व श्री सुरेश कुशवाह तन्मय जबलपुर करेंगे ।
      जिस घर , गली , ग्राम से ""रामा दादा ""ने राष्ट्रपति भवन तक की यात्रा की वही पर यह भावभीना आयोजन रविवार 20 मई को साँयकाल 6,30 बजे से आरम्भ होगा।।


 📖🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈📖🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈📖


 लोक साहित्य एवं संस्कृति के दिग्पाल : (निमाड़ के गांधी जी )पद्मश्री पं. रामनारायण उपाध्याय जी के जन्म शताब्दी वर्ष (20 मई 2017-20 मई 2018 )के अवसर पर  20 मई 2018 को अष्टम लोक संस्कृति सम्मान समारोह  ग्राम - कालमुखी (खंडवा) में आयोजित किया जा रहा है|  👇 🙏🙏
आदरणीय रामा दादा जी( निमाड़ के गांधी जी) का ये वीडियो जरूर देखें

                                         
                                   ||
 
                                
चित्र- निमाड़ के प्रसिद्ध साहित्यकार परम आदरणीय श्री शिशिर उपाध्याय जी👇




 
_पिकासो (Picasso) स्पेन में जन्मे एक अति प्रसिद्ध चित्रकार थे। उनकी पेंटिंग्स दुनिया भर में करोड़ों और अरबों रुपयों में बिका करती थीं...!!_

_एक दिन रास्ते से गुजरते समय एक महिला की नजर पिकासो पर पड़ी और संयोग से उस महिला ने उन्हें पहचान लिया। वह दौड़ी हुई उनके पास आयी और बोली, 'सर, मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूँ। आपकी पेंटिंग्स मुझे बहुत ज्यादा पसंद हैं। क्या आप मेरे लिए भी एक पेंटिंग बनायेंगे...!!?'_

_पिकासो हँसते हुए बोले, 'मैं यहाँ खाली हाथ हूँ। मेरे पास कुछ भी नहीं है। मैं फिर कभी आपके लिए एक पेंटिंग बना दूंगा..!!'_

_लेकिन उस महिला ने भी जिद पकड़ ली, 'मुझे अभी एक पेंटिंग बना दीजिये, बाद में पता नहीं मैं आपसे मिल पाऊँगी या नहीं।'_

_पिकासो ने जेब से एक छोटा सा कागज निकाला और अपने पेन से उसपर कुछ बनाने लगे। करीब 10 मिनट के अंदर पिकासो ने पेंटिंग बनायीं और कहा, 'यह लो, यह मिलियन डॉलर की पेंटिंग है।'_

_महिला को बड़ा अजीब लगा कि पिकासो ने बस 10 मिनट में जल्दी से एक काम चलाऊ पेंटिंग बना दी है और बोल रहे हैं कि मिलियन डॉलर की पेंटिग है। उसने वह पेंटिंग ली और बिना कुछ बोले अपने घर आ गयी..!!_

_उसे लगा पिकासो उसको पागल बना रहा है। वह बाजार गयी और उस पेंटिंग की कीमत पता की। उसे बड़ा आश्चर्य हुआ कि वह पेंटिंग वास्तव में मिलियन डॉलर की थी...!!_

_वह भागी-भागी एक बार फिर पिकासो के पास आयी और बोली, 'सर आपने बिलकुल सही कहा था। यह तो मिलियन डॉलर की ही पेंटिंग है।'_

_पिकासो ने हँसते हुए कहा,'मैंने तो आपसे पहले ही कहा था।'_

_वह महिला बोली, 'सर, आप मुझे अपनी स्टूडेंट बना लीजिये और मुझे भी पेंटिंग बनानी सिखा दीजिये। जैसे आपने 10 मिनट में मिलियन डॉलर की पेंटिंग बना दी, वैसे ही मैं भी 10 मिनट में न सही, 10 घंटे में ही अच्छी पेंटिंग बना सकूँ, मुझे ऐसा बना दीजिये।'_

_पिकासो ने हँसते हुए कहा, _'यह पेंटिंग, जो मैंने 10 मिनट में बनायी है_ ...

_इसे सीखने में मुझे 30 साल का समय लगा है_। _मैंने अपने जीवन के 30 साल सीखने में दिए हैं ..!! तुम भी दो, सीख जाओगी..!!_

_वह महिला अवाक् और निःशब्द होकर पिकासो को देखती रह गयी...!!_

_एक  अध्यापक को 40 मिनट के लेक्चर की जो तनख्वाह दी जाती है ।_

_वो इस कहानी को बयां करती है।एक अघ्यापक के एक वाक्य के पीछे उसकी सालों की मेहनत होती है ।_

_समाज समझता है कि बस बोलना ही तो होता है अध्यापक को मुफ्त की नौकरी है!!!_

*Dedicated to all teachers*




सोमवार, 16 अप्रैल 2018

पालक सम्मेलन





।।जरूरी यह नहीं है की बात समाचार पत्र तक पहुंचे जरूरी यह है कि बात घर-घर तक पहुंचे।। 

।।पालकों का सहयोग और शिक्षकों का प्रयास देश का भविष्य निर्धारित करेगा।।

।। सूचना प्रौद्योगिकी के युग में हम सब को शिक्षित एवं जागरूक होना बहुत जरूरी है।।

।।आप कलेक्टर बनने के सपने तो देखिए रास्ता हम बताएंगे।।

।। पुनः शासकीय विद्यालयों की ओर लौटो।।

शासकीय माध्यमिक शाला मातपुर में "स्कूल चलें हम अभियान 2018 19" के अंतर्गत आयोजित पालक सम्मेलन में प्रभारी प्रधान पाठक दिलीप मिश्रा मातपुर ने पलकों से कहा की पालकों का सहयोग और शिक्षकों का प्रयास देश का भविष्य निर्धारित करेगा।सूचना प्रौद्योगिकी के युग में हम सब को शिक्षित एवं जागरूक होना बहुत जरूरी है बच्चों को अच्छे संस्कार दे  उन्हें शिक्षा का महत्व बतलाएं क्योंकि पालक शिक्षक और छात्र मिलकर ही शिक्षा जगत में  क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकते हैं अतः छात्र-छात्राओं को नियमित स्कूल भेजें। बच्चों से कहा कि आप कलेक्टर बनने के सपने तो देखिए रास्ता हम बताएंगे
। हम सबको मिलकर पुनः पुनर्जागरण का कार्य करना होगा पुनः शासकीय विद्यालयों की ओर लौटना होगा और दुनिया को बताना होगा कि हम कम संसाधन में भी बड़े से बड़ा साध्य प्राप्त करने की क्षमता रखते हैं। इस प्रकार शैक्षणिक सत्र 2018 19 के प्रथम माह में होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी श्री उत्तमचंदलाड़ शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री रुखडु सिंग ,श्री उमेन सिंग एवं पालक गण के साथ छात्र/छात्राएं उपस्थित थे।



























निमाड़ में सोमवती अमावस्या या कहें सतुवाई अमावस्या (जो 16/04/18 को थी)के दिन सत्तू खाने और खिलाने की परंपरा है यह परंपरा बनी रहे और इस परंपरा के साथ हमारी यादें भी बनी रहें ।बच्चों के साथ सत्तू  का आनंद लेते हुए 17/04/18 





।। प्यास लगी मुझको तो लगा पक्षी भी प्यासे होंगे।।
खंडवा भास्कर में प्रकाशित खबर से प्रेरित होकर पक्षियों की प्यास बुझाने का बच्चों के साथ मिलकर मैंने भी एक छोटा सा प्रयास किया है।
खंडवा भास्कर टीम को हृदय से धन्यवाद आप की प्रेरणा हमें सदैव प्राप्त होती रहे।

 पक्षी प्रेमी -
अध्यापक दिलीप मिश्रा मातपुर
    ग्राम कलमुखी,खंडवा म.प्र.
lekhaksandesh@gmail.com
अधिक जानकारी के लिए👇 www.msmatpur.blogspot.com💐💐🙏🙏💐💐




स्वछता अभियान 19/04/18👇




आज दिनांक 22/04/18 को पार्वती बाई धर्मशाला में  आज़ाद अध्यापक संघ खंडवा की बैठक संपन्न हुई 👇

बुधवार, 4 अप्रैल 2018

प्रवेश उत्सव 2018-19

14/04/18 संविधान निर्माता ,महान समाज सुधारक, महान देशभक्त, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर आप सभी प्रियजनों को ढेर सारी शुभकामनाएं🙏🙏🙏

ख़ुशी की बात ये भी है कि आज स्कूल का जन्म दिन भी है,स्कूल की स्थापना 04/04/1989 को हुई थी 
 "बच्चों ने देखी देशभक्ति फिल्म"

                 
                   
शासकीय माध्यमिक शाला मातपुर में प्रवेश उत्सव अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ जॉय फुल लर्निंग की शुरुआत हुई। शाला प्रभारी दिलीप मिश्रा ने  लैपटॉप के माध्यम से  बच्चों को देशभक्ति फिल्म शहीद भगत सिंह दिखाई  एवं भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र गणेश प्रजापति कक्षा आठवीं , पलक कक्षा छठवीं, संस्कृत में  62 श्लोक सुनाने वाले छात्र नितिन राठौर कक्षा  सातवीं को एवं परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया गया। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ,सदस्यगण एवं पालक गण के साथ शाला की कुछ पूर्व छात्राएं भी उपस्थित थीं।
     
आज 14/04/18 को ... कालमुखी खंडवा में माता -पिता का प्रेम मिलता है तो मुझे इसी घर में मिलता है, आशीर्वाद मिलता है तो मुझे इसी घर में मिलता है, प्रेरणा मिलती है तो मुझे इसी घर से मिलती है, मार्गदर्शन मिलता है तो मुझे इसी घर से मिलता है सच कहूं यह घर तो है ही लेकिन घर के साथ-साथ साहित्य का मंदिर भी है जहां निमाड़ के गांधीजी अर्थात पूज्य पंडित रामनारायण उपाध्याय जी पद्मश्री से सम्मानित ,साहित्य का सृजन किया करते थे।
आज अंकल जी( आदरणीय डॉक्टर श्री बसंत उपाध्याय जी) के साथ भोजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
यह बताना जरूरी है कि आंटी जी भोजन बनाकरऔर मेरे लिए पेंट-शर्ट के कपड़े रखकर और अंकल जी से कहकर की ये मिश्रा को देना है यह कहते हुए सनावद जरूरी काम से चली गईं थीं । फिर क्या हुआ अंकल जी का फोन आया बोले  आ जाओ तुम्हारी अंटी जी ने तुम्हारे लिए जरूरी काम सौंपा है ... मैं भी जल्दी से पहुंच गया और अंकल जी के साथ भोजन किया, पंकज वस्त्रालय कालमुखी से कपड़े भी खरीदे और अंकल जी ने पैंट-शर्ट के कपड़े के साथ  अपना अमूल्य आशीर्वाद भी प्रदान किया यह अंकल जी का प्रेम नहीं है तो और क्या है? यह आंटी जी की ममता नहीं है तो और क्या है?
आपके व्यक्तित्व को अभिव्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं ,आपके प्रेम को अभीव्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं और जब प्रेम को अभिव्यक्त करने के लिए शब्द नहीं होते हैं  तब  मिश्रा आपके  चरणों में झुक जाता है..आदरणीय अंकल जी को -आंटी जी को हृदय से प्रणाम करता हूं आपका प्रेम और आशीर्वाद सदैव मिलता रहे इसी शुभकामना के साथ आपका अज्ञानी मिश्रा🙏🙏🙏






आज दिनांक 13 मार्च 2018 को नई दुनिया कालमुखी खंडवा के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी आदरणीय श्री शशिकांत पंडित जी से आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु विशेष सौभाग्य प्राप्त हुआ। आप की प्रेरणा और आशीर्वाद सदैव प्राप्त होता रहे🙏🙏🙏






वरिष्ठ पत्रकार आदरणीय श्री शशिकांत पंडित जी ,कालमुखी ,खंडवा एवं नई दुनिया को हृदय से धन्यवाद 12/04/18



 वरिष्ठ पत्रकार आदरणीय श्री सुभाष गुप्ता जी कालमुखी ,खंडवा, दैनिक भास्कर एवं स्वदेश को हृदय से धन्यवाद04/04/18
छात्र गणेश कक्षा आठवीं द्वारा बनाया गया भारत माता का सुंदर चित्र








भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं के साथ




खंडवा में आदरणीय पाल सर एवं आदरणीय सोलंकी सर जी के साथ








कक्षा आठवीं का परीक्षा परिणाम आने के बाद खुशी मनाते छात्र-छात्राएं 31/03/18














देशभक्ति फिल्म देखते हुए छात्र-छात्राएं


प्रिय छात्राओं के साथ चित्र कक्षा 9वी की परीक्षा में उत्तीर्ण  होकर मिलने आईं31/03/18

B.E.के छात्र रितेश के साथ एक सेल्फी








आदरणीय कुमुद सर जी के कार्यक्रम में आदरणीय पाल सर जी के साथ

यह बड़े बुजुर्ग लोग ही हैं जिनसे हमें प्रेरणा प्राप्त होती है आज ग्राम मातपुर के वरिष्ठ समाजसेवी आदरणीय श्री उत्तम चंद  जी स्कूल में मिलने आए और अपना आशीर्वाद प्रदान किया 04/04/18




प्रिय छात्रा  गायत्री  का जन्मदिन मनाते हुए  गायत्री अब कक्षा बारहवीं  में है यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे बच्चे बड़े हो गए  बड़ी कक्षाओं में पहुंच गए लेकिन आज भी  हमें याद करते हैं  मिलने आते हैं  इससे बड़ा सौभाग्य और क्या हो सकता है प्रिय छात्रा गायत्री को पुनः जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं । 03/04/18


छात्र विजय कक्षा आठवीं का जन्मदिन मनाते हुए 02/04018







मां सरस्वती जी की प्रार्थना करते हुए

मां सरस्वती जी की प्रार्थना करते हुए👇



शाला प्रबंधन समिति के सदस्य आदरणीय श्री जयराम भाई जी के द्वारा कक्षा आठवीं की वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र गणेश प्रजापति द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी ललिता एवं तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी पिंकी को प्रगति पत्रक  प्रदान करते हुए👇

बच्चों के साथ सेल्फी
शिक्षक साथी सम्मानीय श्री जितेंद्र बघेल सर के छोटे बेटे माधवन का प्रथम जन्मदिन दिनांक 7 अप्रैल 2018 को कालमुखी कॉलोनी में मनाया गया उसी पल के कुछ चित्र अपने शिक्षक साथियों के साथ

 दिनांक 6 अप्रैल 2018 को कुछ छात्र जो अब 12th में पढ़ते हैं ,कमरे में मिलने आए अपने छात्रों से मिलकर बेहद खुशी हुई।।

 मेरा प्रयास यही है कि मुझ से भी बेहतर मेरे  छात्र हों🙏🙏
 दिनांक 8 अप्रैल 2018की यादगार तस्वीर हमारे कुछ बच्चे मातपुर से कालमुखी कमरे में मिलने आए।।

विधायक जी से मिलकर बच्चों को हुई बेहद ख़ुशी

🇮🇳।।विधायक जी से मिलकर छात्र/   छात्राओं को हुई बेहद ख़ुशी ।।🇮🇳 आज दिनांक 20/02/2018 को शासकीय माध्यमिक शाला मातपुर में खंडवा विधानसभ...

लोकप्रिय पोस्ट