।।जरूरी यह नहीं है की बात समाचार पत्र तक पहुंचे जरूरी यह है कि बात घर-घर तक पहुंचे।।
।।पालकों का सहयोग और शिक्षकों का प्रयास देश का भविष्य निर्धारित करेगा।।
।। सूचना प्रौद्योगिकी के युग में हम सब को शिक्षित एवं जागरूक होना बहुत जरूरी है।।
।।आप कलेक्टर बनने के सपने तो देखिए रास्ता हम बताएंगे।।
।। पुनः शासकीय विद्यालयों की ओर लौटो।।
शासकीय माध्यमिक शाला मातपुर में "स्कूल चलें हम अभियान 2018 19" के अंतर्गत आयोजित पालक सम्मेलन में प्रभारी प्रधान पाठक दिलीप मिश्रा मातपुर ने पलकों से कहा की पालकों का सहयोग और शिक्षकों का प्रयास देश का भविष्य निर्धारित करेगा।सूचना प्रौद्योगिकी के युग में हम सब को शिक्षित एवं जागरूक होना बहुत जरूरी है बच्चों को अच्छे संस्कार दे उन्हें शिक्षा का महत्व बतलाएं क्योंकि पालक शिक्षक और छात्र मिलकर ही शिक्षा जगत में क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकते हैं अतः छात्र-छात्राओं को नियमित स्कूल भेजें। बच्चों से कहा कि आप कलेक्टर बनने के सपने तो देखिए रास्ता हम बताएंगे
। हम सबको मिलकर पुनः पुनर्जागरण का कार्य करना होगा पुनः शासकीय विद्यालयों की ओर लौटना होगा और दुनिया को बताना होगा कि हम कम संसाधन में भी बड़े से बड़ा साध्य प्राप्त करने की क्षमता रखते हैं। इस प्रकार शैक्षणिक सत्र 2018 19 के प्रथम माह में होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी श्री उत्तमचंदलाड़ शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री रुखडु सिंग ,श्री उमेन सिंग एवं पालक गण के साथ छात्र/छात्राएं उपस्थित थे।
निमाड़ में सोमवती अमावस्या या कहें सतुवाई अमावस्या (जो 16/04/18 को थी)के दिन सत्तू खाने और खिलाने की परंपरा है यह परंपरा बनी रहे और इस परंपरा के साथ हमारी यादें भी बनी रहें ।बच्चों के साथ सत्तू का आनंद लेते हुए 17/04/18
।। प्यास लगी मुझको तो लगा पक्षी भी प्यासे होंगे।।
खंडवा भास्कर में प्रकाशित खबर से प्रेरित होकर पक्षियों की प्यास बुझाने का बच्चों के साथ मिलकर मैंने भी एक छोटा सा प्रयास किया है।
खंडवा भास्कर टीम को हृदय से धन्यवाद आप की प्रेरणा हमें सदैव प्राप्त होती रहे।
पक्षी प्रेमी -
अध्यापक दिलीप मिश्रा मातपुर
ग्राम कलमुखी,खंडवा म.प्र.
lekhaksandesh@gmail.com
अधिक जानकारी के लिए👇 www.msmatpur.blogspot.com💐💐🙏🙏💐💐
स्वछता अभियान 19/04/18👇
आज दिनांक 22/04/18 को पार्वती बाई धर्मशाला में आज़ाद अध्यापक संघ खंडवा की बैठक संपन्न हुई 👇
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें