बुधवार, 4 अप्रैल 2018

प्रवेश उत्सव 2018-19

14/04/18 संविधान निर्माता ,महान समाज सुधारक, महान देशभक्त, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर आप सभी प्रियजनों को ढेर सारी शुभकामनाएं🙏🙏🙏

ख़ुशी की बात ये भी है कि आज स्कूल का जन्म दिन भी है,स्कूल की स्थापना 04/04/1989 को हुई थी 
 "बच्चों ने देखी देशभक्ति फिल्म"

                 
                   
शासकीय माध्यमिक शाला मातपुर में प्रवेश उत्सव अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ जॉय फुल लर्निंग की शुरुआत हुई। शाला प्रभारी दिलीप मिश्रा ने  लैपटॉप के माध्यम से  बच्चों को देशभक्ति फिल्म शहीद भगत सिंह दिखाई  एवं भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र गणेश प्रजापति कक्षा आठवीं , पलक कक्षा छठवीं, संस्कृत में  62 श्लोक सुनाने वाले छात्र नितिन राठौर कक्षा  सातवीं को एवं परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया गया। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ,सदस्यगण एवं पालक गण के साथ शाला की कुछ पूर्व छात्राएं भी उपस्थित थीं।
     
आज 14/04/18 को ... कालमुखी खंडवा में माता -पिता का प्रेम मिलता है तो मुझे इसी घर में मिलता है, आशीर्वाद मिलता है तो मुझे इसी घर में मिलता है, प्रेरणा मिलती है तो मुझे इसी घर से मिलती है, मार्गदर्शन मिलता है तो मुझे इसी घर से मिलता है सच कहूं यह घर तो है ही लेकिन घर के साथ-साथ साहित्य का मंदिर भी है जहां निमाड़ के गांधीजी अर्थात पूज्य पंडित रामनारायण उपाध्याय जी पद्मश्री से सम्मानित ,साहित्य का सृजन किया करते थे।
आज अंकल जी( आदरणीय डॉक्टर श्री बसंत उपाध्याय जी) के साथ भोजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
यह बताना जरूरी है कि आंटी जी भोजन बनाकरऔर मेरे लिए पेंट-शर्ट के कपड़े रखकर और अंकल जी से कहकर की ये मिश्रा को देना है यह कहते हुए सनावद जरूरी काम से चली गईं थीं । फिर क्या हुआ अंकल जी का फोन आया बोले  आ जाओ तुम्हारी अंटी जी ने तुम्हारे लिए जरूरी काम सौंपा है ... मैं भी जल्दी से पहुंच गया और अंकल जी के साथ भोजन किया, पंकज वस्त्रालय कालमुखी से कपड़े भी खरीदे और अंकल जी ने पैंट-शर्ट के कपड़े के साथ  अपना अमूल्य आशीर्वाद भी प्रदान किया यह अंकल जी का प्रेम नहीं है तो और क्या है? यह आंटी जी की ममता नहीं है तो और क्या है?
आपके व्यक्तित्व को अभिव्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं ,आपके प्रेम को अभीव्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं और जब प्रेम को अभिव्यक्त करने के लिए शब्द नहीं होते हैं  तब  मिश्रा आपके  चरणों में झुक जाता है..आदरणीय अंकल जी को -आंटी जी को हृदय से प्रणाम करता हूं आपका प्रेम और आशीर्वाद सदैव मिलता रहे इसी शुभकामना के साथ आपका अज्ञानी मिश्रा🙏🙏🙏






आज दिनांक 13 मार्च 2018 को नई दुनिया कालमुखी खंडवा के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी आदरणीय श्री शशिकांत पंडित जी से आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु विशेष सौभाग्य प्राप्त हुआ। आप की प्रेरणा और आशीर्वाद सदैव प्राप्त होता रहे🙏🙏🙏






वरिष्ठ पत्रकार आदरणीय श्री शशिकांत पंडित जी ,कालमुखी ,खंडवा एवं नई दुनिया को हृदय से धन्यवाद 12/04/18



 वरिष्ठ पत्रकार आदरणीय श्री सुभाष गुप्ता जी कालमुखी ,खंडवा, दैनिक भास्कर एवं स्वदेश को हृदय से धन्यवाद04/04/18
छात्र गणेश कक्षा आठवीं द्वारा बनाया गया भारत माता का सुंदर चित्र








भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं के साथ




खंडवा में आदरणीय पाल सर एवं आदरणीय सोलंकी सर जी के साथ








कक्षा आठवीं का परीक्षा परिणाम आने के बाद खुशी मनाते छात्र-छात्राएं 31/03/18














देशभक्ति फिल्म देखते हुए छात्र-छात्राएं


प्रिय छात्राओं के साथ चित्र कक्षा 9वी की परीक्षा में उत्तीर्ण  होकर मिलने आईं31/03/18

B.E.के छात्र रितेश के साथ एक सेल्फी








आदरणीय कुमुद सर जी के कार्यक्रम में आदरणीय पाल सर जी के साथ

यह बड़े बुजुर्ग लोग ही हैं जिनसे हमें प्रेरणा प्राप्त होती है आज ग्राम मातपुर के वरिष्ठ समाजसेवी आदरणीय श्री उत्तम चंद  जी स्कूल में मिलने आए और अपना आशीर्वाद प्रदान किया 04/04/18




प्रिय छात्रा  गायत्री  का जन्मदिन मनाते हुए  गायत्री अब कक्षा बारहवीं  में है यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे बच्चे बड़े हो गए  बड़ी कक्षाओं में पहुंच गए लेकिन आज भी  हमें याद करते हैं  मिलने आते हैं  इससे बड़ा सौभाग्य और क्या हो सकता है प्रिय छात्रा गायत्री को पुनः जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं । 03/04/18


छात्र विजय कक्षा आठवीं का जन्मदिन मनाते हुए 02/04018







मां सरस्वती जी की प्रार्थना करते हुए

मां सरस्वती जी की प्रार्थना करते हुए👇



शाला प्रबंधन समिति के सदस्य आदरणीय श्री जयराम भाई जी के द्वारा कक्षा आठवीं की वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र गणेश प्रजापति द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी ललिता एवं तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी पिंकी को प्रगति पत्रक  प्रदान करते हुए👇

बच्चों के साथ सेल्फी
शिक्षक साथी सम्मानीय श्री जितेंद्र बघेल सर के छोटे बेटे माधवन का प्रथम जन्मदिन दिनांक 7 अप्रैल 2018 को कालमुखी कॉलोनी में मनाया गया उसी पल के कुछ चित्र अपने शिक्षक साथियों के साथ

 दिनांक 6 अप्रैल 2018 को कुछ छात्र जो अब 12th में पढ़ते हैं ,कमरे में मिलने आए अपने छात्रों से मिलकर बेहद खुशी हुई।।

 मेरा प्रयास यही है कि मुझ से भी बेहतर मेरे  छात्र हों🙏🙏
 दिनांक 8 अप्रैल 2018की यादगार तस्वीर हमारे कुछ बच्चे मातपुर से कालमुखी कमरे में मिलने आए।।

कोई टिप्पणी नहीं:

विधायक जी से मिलकर बच्चों को हुई बेहद ख़ुशी

🇮🇳।।विधायक जी से मिलकर छात्र/   छात्राओं को हुई बेहद ख़ुशी ।।🇮🇳 आज दिनांक 20/02/2018 को शासकीय माध्यमिक शाला मातपुर में खंडवा विधानसभ...

लोकप्रिय पोस्ट